/newsnation/media/media_files/2025/08/10/breaking-news-today-10-august-2025-08-10-08-35-29.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 15, 2025 19:16 IST
पंचतत्व में विलीन हुए आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन
हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पंचतत्व मे विलीन हुए. उनकी दोनों बेटियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 25 श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार में पूरन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
- Oct 15, 2025 15:22 IST
अपने निर्वाचन क्षेत्र चंपावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
Uttarakhand News:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र चंपावत पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके स्थानीय लोगों को दिवाली का तोहफा दिया. चंपावत में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के दौरान, उपस्थित लोगों की भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
#WATCH | Champawat: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami presented a Diwali gift to his constituency, Champawat, by inaugurating and laying the foundation stones of several development projects.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
During the Aatmanirbhar Bharat Sankalp Abhiyan held in Champawat, CM Dhami was warmly… pic.twitter.com/bHK1hrpOzq - Oct 15, 2025 15:12 IST
IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार का किया गया पोस्टमार्टम, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने की पुष्टि
Haryana News: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने पुष्टि की है कि हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार का पोस्टमार्टम बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को पीजीआईएमईआर पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान विधिवत गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट विशेष जांच दल (एसआईटी) के जांच अधिकारी को सौंपी जाएगी. वाई. पूरन कुमार का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस बारे में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी.
PGIMER, Chandigarh confirms that the post-mortem examination of Haryana-cadre IPS officer Y. Puran Kumar was conducted today, 15 October 2025, by a duly constituted Medical Board at PGIMER, Chandigarh, following all due procedures. The post-mortem report will be submitted to the…
— ANI (@ANI) October 15, 2025 - Oct 15, 2025 15:10 IST
टीवी अभिनेता पंकज धीर का निधन, 68 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
Pankaj Dheer Passes Away: टीवी अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाया था. जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. जानकारी के मुताबिक अभिनेता पिछले लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके परिवार के एक करीबी सहयोगी ने इस बात की पुष्टि कि है कि वे वर्षों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.
- Oct 15, 2025 12:37 IST
दिवाली पर सिर्फ इस समय फोड़ सकेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर प्रतिबंध की शर्तों में ढील देते हुए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और फिर रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की भी इजाजत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसे संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा और पर्यावरण से समझौता किए बिना सीमित मात्रा में हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति देनी होगी. कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को गश्ती दल गठित करने का आदेश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल क्यूआर कोड वाले अनुमत उत्पाद ही बेचे जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बाहर से पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर नकली पटाखे पाए जाते हैं, तो लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.
Supreme Court relaxes firecracker ban conditions in Delhi-NCR region ahead of Diwali and allows bursting of green firecrackers from October 18 to October 21.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
Supreme Court also allows bursting of green fire-crackers from 6 am to 7 am on Diwali and again from 8 pm to 10 pm in the… https://t.co/sZ7iqdRNZY - Oct 15, 2025 12:10 IST
रोहतक पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, ASI संदीप के परिजनों से की मुलाकात
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार सुबह रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि एएसआई संदीप का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था.
#WATCH | Rohtak, Haryana | CM Nayab Singh Saini met the family of Haryana Police ASI Sandeep, who was found dead under suspicious circumstances yesterday.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
Source: DIPR https://t.co/A0KUujdMKFpic.twitter.com/2hNJzI1Sro - Oct 15, 2025 11:59 IST
त्योहारों पर उपद्रव करने की कोशिश करने वालों का इंतजार कर रही जेल की सलाखें- सीएम योगी
CM Yogi: देशभर में त्योहारों का उत्साह है. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर किसी ने त्योहारों के अवसर पर उपद्रव करने की कोशिश की, उसके लिए जेल की सलाखें इंतजार कर रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "अगर कोई भी इस त्यौहार के आनंद और उत्साह को भंग करने की कोशिश करेगा, तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही होंगी, चाहे वो कोई भी हो, उसे बिना देर किए सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. त्यौहार और उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने चाहिए. पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर समुदाय के सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए हैं. यह अब दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं है."
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "If anyone tries to disrupt the joy and enthusiasm of this festival, the bars of the jail will be waiting for them; no matter who they are, they will be put behind bars without delay. Festivals and celebrations… pic.twitter.com/dk77K2ncmU
— ANI (@ANI) October 15, 2025 - Oct 15, 2025 10:50 IST
दिवाली पर दिल्लीवाले चला सकेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
Supreme Court: दिवाली के अवसर पर दिल्ली में पटाखे चलाने को लेकर हर बार बवाल होता है. क्योंकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक हो जाता है. ऐसे में दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया जाता है. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी है.
- Oct 15, 2025 06:46 IST
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महिला क्रिकेट टीम ने की पूजा अर्चना
MP News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंची. जहां सभी सदस्यों ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.
https://x.com/ANI/status/1978254321343926400