/newsnation/media/media_files/2025/08/10/breaking-news-today-10-august-2025-08-10-08-35-29.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 14, 2025 10:51 IST
गुजरात के भरूच की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
Gujarat Fire: गुजरात के भरूच जिले के पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकर की 15 गाड़ियां पहुंची हैं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Gujarat: A massive fire broke out in a company at Panoli GIDC in Bharuch. More than 15 fire tenders present at the spot to bring the fire under control. No casualties and injuries reported.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
(Video Source: Panoli GIDC security agency) pic.twitter.com/js7zglDGi3 - Sep 14, 2025 10:35 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई आतंकवाद-रोधी मॉक ड्रिल
Delhi Airport:दिल्ली एयरपोर्ट पर एक संयुक्त आतंकवाद-रोधी मॉक अभ्यास का आयोजित किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य खतरे की प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करना, सामरिक तैयारियों को बढ़ाना और सभी सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करना था. इस बड़े पैमाने के अभ्यास में सीआईएसएफ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), दिल्ली यातायात पुलिस, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), अग्निशमन सेवा, चिकित्सा दल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और अन्य सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.
A Joint Counter Terrorist Mock Exercise was conducted at Delhi Airport. The exercise was aimed at bolstering threat response mechanisms, enhancing tactical preparedness and ensuring seamless coordination among all security and emergency response agencies. The large-scale drill… pic.twitter.com/OoAmNyDIFx
— ANI (@ANI) September 14, 2025 - Sep 14, 2025 08:16 IST
नेपाल में आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
Nepal Crisis: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती हैं. बता दें कि नेपाल में बीते सप्ताह जेन-जी के विरोध प्रदर्शन के बाद ओली सरकार का तख्तापलट हो गया. उसके बाद जेन-जी के समर्थन से सुशीला कार्की की सरकार बनी और उन्हें नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया. हालांकि जेन-जी सरकार का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन वे सरकार के कामकाज की निगरानी करेंगे. केंद्र सरकार में मंत्री बनने की रेस में कई लोग शामिल हैं.