Breaking News: राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा और गोवा के लिए नियुक्त किए राज्यपाल

Breaking News: भगवान शिव का सबसे प्रिय सावन के महीने का आज पहला सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उधर जम्मू-कश्मीर के नुनवान बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा का 12वां जत्था रवाना हो गया है.

Breaking News: भगवान शिव का सबसे प्रिय सावन के महीने का आज पहला सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उधर जम्मू-कश्मीर के नुनवान बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा का 12वां जत्था रवाना हो गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 14 July

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सावन माह का पहला सोमवार आज है. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है. सोमवार को पहलागम के नुनवाल बेस कैंप से यात्रा का 12वां जत्था रवाना हुआ. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Advertisment

आज की प्रमुख खबरें

1. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापस लौट रहे हैं. वह करीब 23 घंटे के सफर के बाद मंगलवार सुबह कैलिफोर्निया के तट पर लैंड करेंगे. हालांकि एक्सिओम-4 मिशन सोमवार को ही आईएसएस से अनडॉक हो जाएगा.

2. उधर, भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी की सजा रोकने वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. निमिषा को 16 जुलाई को यमन में फांसी दी जाएगी.

3. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट सोमवार को शिवसेना और शिवसेना (UBT) के बीच 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न के आवंटन पर विवाद की भी सुनवाई करेगा.

4. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के 10 प्रतिशत मराठा आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.

5.  उधर, आईआईटी खड़गपुर और कोटा में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के मामले में दायर याचिका पर भी शीर्ष अदालत में सोमवार को अहम सुनवाई होगी. इस मामले में राजस्थान सरकार एससी में सोमवार को अपना जवाब दाखिल करेगी.

6. उधर हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. जिसे देखते हुए सोमवार को जिले में स्कूल और इंटरनेट सेवाओं बंद कर दी गई हैं.

7. सावन का पहला सोमवार आज है. इस अवसर पर शिव मंदिरों में सुबह से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

8. उधर बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल ने पारुपल्ली कश्यप ने सात साल बाद एक दूसरे से अलग होने की घोषणा की है.

9. वहीं इंग्लैड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का सोमवार को आखिरी दिन है. ये मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

  • Jul 14, 2025 12:57 IST

    निमिषा प्रिया मामले की सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

    Nimisha Priya Case: भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. निमिषा को यमन में मौत की सजा सुनाई गई है. 16 जुलाई को निमिषा को सजा में फांसी दी जाएगी. इस मामले की सुनवाई के दौरान निमिषा प्रिया के वकील ने शीर्ष अदालत को बताया कि उसे बचाने का एकमात्र विकल्प ब्लड मनी समझौता है, बशर्ते मृतक का परिवार इसे स्वीकार करने को तैयार हो.

    इस दौरान भारत के अटॉर्नी जनरल (एजीआई) ने कहा कि भारत सरकार प्रिया की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि बातचीत जारी रहने तक प्रिया के मामले को देख रहे सरकारी वकील सहित यमन के अधिकारियों के साथ फांसी के आदेश को निलंबित करने के लिए बातचीत चल रही है. हालांकि, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि भारत सरकार की  हस्तक्षेप करने की क्षमता सीमित है. उन्होंने इसे बहुत जटिल मुद्दा बताया. उन्होंने आगे कहा, "यमन में क्या हो रहा है, यह जानने का कोई तरीका नहीं है."

    सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने गहरी चिंता व्यक्त की और टिप्पणी की कि अगर प्रिया की जान चली जाती है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा. प्रिया के वकील और एजीआई, दोनों की दलीलें सुनने के बाद, सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार, 18 जुलाई के लिए निर्धारित की है. पीठ ने अपने आदेश में कहा, "पक्ष अगली तारीख पर अदालत को मामले की स्थिति से अवगत करा सकते हैं."

    
    
    
    



  • Jul 14, 2025 12:40 IST

    पीएम मोदी ने नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन जताया दुख

    PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं, मुझे विभिन्न अवसरों पर हुई हमारी मुलाक़ातें और बातचीत याद आती हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, गर्मजोशी और भारत-नाइजीरिया मैत्री के प्रति अटूट प्रतिबद्धता अद्वितीय थी. मैं भारत के 1.4 अरब लोगों के साथ उनके परिवार, नाइजीरिया की जनता और सरकार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं."

    
    



  • Jul 14, 2025 10:14 IST

    यमुना नदी में मिला DU की लापता छात्रा का शव

    Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा का शव रविवार को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में मिला. छात्रा 7 जुलाई को लापता थी. परिवार द्वारा दिए गए एक नोट से उसके सिग्नेचर ब्रिज से कूदने के इरादे का संकेत मिलता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक कैब ड्राइवर ने उसे सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ने की पुष्टि की. उसके करीबी दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से परेशान थी. इस बारे में छात्रा के एक पड़ोसी ने जानकारी दी.

    
    



  • Jul 14, 2025 10:04 IST

    आज आईएसएस से धरती के लिए रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला, मां ने जताई खुशी

    Axiom Mission 4: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है. इस मौके पर शुभांशु शुक्ला की मां ने खुशी जताई. शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा कि, "हम बहुत उत्साहित हैं. हमें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा बच्चा 17-18 दिनों बाद वापस आ रहा है. अगर हमारा बस चलता, तो हम उससे मिलने वहां दौड़ पड़ते. लेकिन यह संभव नहीं है." 

    उन्होंने आगे कहा कि, आज भगवान शिव के लिए एक खास दिन है. हम सुबह जल्दी उठे और मंदिर गए. हमने भगवान शिव का अभिषेक किया. हमने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए और धरती पर उतरने के बाद उसे कोई नुकसान न पहुंचे.

    
    



      
Advertisment