/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 14, 2025 15:21 IST
जम्मू-कश्मीर के रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजी घाटी
Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चिनाब ब्रिज पर तिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए.
#WATCH | Reasi, J&K: Local residents held a Tiranga rally near the world's highest railway bridge, Chenab Bridge, in Reasi, ahead of Independence Day. pic.twitter.com/IgNcJWM5ic
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 14:50 IST
सपा ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से किया निष्कासित, विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप
UP News: समाजवादी पार्टी ने अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूजा पाल ने 24 घंटे नॉन स्टॉप चले विधानसभा सत्र के दौरान योगी सरकार के समर्थन में विधानसभा में अपना संबोधन दिया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया.
Uttar Pradesh | Samajwadi Party expels its MLA Pooja Pal for anti-party activities and indiscipline. https://t.co/cnE7hzb0Pepic.twitter.com/oSSTgT9W1g
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 12:51 IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले असम में भी बढ़ाई गई सुरक्षा, आने-जाने वाले लोगों की पुलिस कर रही जांच
Assam News: शुक्रवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और भारी सुरक्षा तैनात की गई है. पुलिसकर्मी हर आने जाने वाले की जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Dibrugarh, Assam: Security arrangements have been tightened ahead of Independence Day. pic.twitter.com/hwGtHPL4Te
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 12:43 IST
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा से तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाकर हंदवाड़ा के क़लमाबाद के वजीहामा इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित, सज्जाद अहमद शाह और इश्फाक अहमद मलिक के रूप में हुई है. बरामद हथियारों और गोला-बारूद में एक पिस्तौल, एक पिस्तौल की मैगज़ीन, दो पिस्तौल की गोलियां, 7.62 मिमी की 20 गोलियां और 11 राष्ट्र-विरोधी पोस्टर शामिल हैं.
J&K | In a joint operation, Police, Army and CRPF have arrested three terrorist associates along with arms and ammunition in Wajihama area of Qalamabad of Handwara. The arrested accused are identified as Mohd Iqbal Pandith, Sajad Ahmad Shah and Ishfaq Ahmad Malik. The recovered… pic.twitter.com/FDy9nEagQw
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 08:57 IST
रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' देखने के लिए चेन्नई में थिएटर के बाहर लगी भीड़
Tamil Nadu: उधर सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसक उनकी नई फिल्म 'कुली' का पहले दिन का पहला शो देखने के उतावले हैं. इस बीच चेन्नई में एक थिएटर के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली.
#WATCH | Tamil Nadu | Fans of Superstar Rajinikanth gather outside a theatre in Chennai to watch the first day-first show of his new movie 'Coolie'. pic.twitter.com/RTQeCAusFl
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 07:52 IST
लखनऊ में आज 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी
Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज यानी गुरुवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भारी बारिश को देखते हुए लखनऊ में पहली से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में गुरुवार को छुट्टी घोषित की गई है. लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने राजधानी के 1 से 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
Great, shut schools, but don't clean up the streets, don't clean and desalinate the drains to prevent waterlogging, don't cover open sewers and manholes so that people don't fall in. But shut schools !!
— Sierra Romeo (@SierraR0me0) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 07:45 IST
सीआरपीएफ के जवानों के साथ स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
Jammu Kashmir: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में सीआरपीएफ की 33 बटालियन के जवानों ने स्कूली छात्रों के साथ तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में टीचर्स ने भी भाग लिया. रैली के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय और देशभक्ति वाले नाले लगाए.
#WATCH | Personnel of CRPF's 33 Battalion hold Tiranga rally with school students in Bhaderwah, Jammu & Kashmir, ahead of August 15 Independence Day pic.twitter.com/f4u8VGKSfx
— ANI (@ANI) August 14, 2025 - Aug 14, 2025 07:36 IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढा़ई गई सुरक्षा
Independence Day 2025: भारत इस वर्ष अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. शुक्रवार यानी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. उसके बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के स्कूलों में भी कार्यक्रम होंगे. स्वतंत्रता दिवस के चलते राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. वहीं हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.