/newsnation/media/media_files/2025/08/16/breaking-news-16-august-2025-08-16-07-02-39.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 13, 2025 13:32 IST
दिल्ली के ताज पैलेस होटल को मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
Delhi Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम की धमकी मिलने की खबर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ताज पैलेस होटल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है.
Taj Palace in Delhi received a bomb threat mail. Details awaited: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:54 IST
सीएम रेखा गुप्ता ने किया हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का उद्घाटन
Delhi CM Rekha Gupta:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "भारत में पहली बार हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का उद्घाटन किया गया है. यह वैन बिजली आपूर्ति चालू रहने पर भी मेंटेनेंस का काम कर सकेगी. किसी भी तरह की बिजली आपूर्ति रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ ही किसी भी क्षतिग्रस्त लाइन का रखरखाव इस मशीन के जरिए किया जा सकेगा. मैं इस मशीन को दिल्ली लाने के लिए हमारे ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा मंत्रालय को बधाई देती हूं. हमारी योजना भविष्य में इन मशीनों की संख्या बढ़ाने की है ताकि बिजली लाइनों का रखरखाव बिना किसी व्यवधान के किया जा सके."
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "For the first time in India, a hotline maintenance van has been inaugurated. This van will be able to carry out maintenance work even when the power supply is on. There will be no need to stop the supply of any kind of power supply. With an… pic.twitter.com/7SgMfdRh1n
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:46 IST
पीएम मोदी मणिपुर दौरे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने जताई खुशी, जानें क्या कुछ कहा
Priyanka Gandhi on PM Modi Manipur Visit: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर खुशी जताई. वायनाड में प्रियांका गांधी ने कहा कि, "मुझे खुशी है कि उन्होंने 2 साल बाद फैसला किया है कि यह दौरा उनके लिए सार्थक है. उन्हें बहुत पहले ही दौरा कर लेना चाहिए था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ भी हो रहा था उसे इतने लंबे समय तक होने दिया, इतने सारे लोगों को मारे जाने दिया और इतने सारे लोगों को इतने संघर्ष से गुजरने दिया, इससे पहले कि उन्होंने दौरा करने का फैसला किया. भारत में प्रधानमंत्रियों की यह परंपरा नहीं रही है. शुरू से ही, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, जहां भी दर्द होता था, जहां भी पीड़ा होती थी, वे जाते थे. आजादी के बाद से यही परंपरा रही है. इसलिए, वह इसे 2 साल बाद पूरा कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें पहले इसके बारे में सोचना चाहिए था."
#WATCH | Wayanad, Kerala: On PM Modi's visit to Manipur, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "I am glad that he has decided after 2 years that it's worth his visiting. He should have visited much long before. It's very unfortunate that he has allowed what is happening there… pic.twitter.com/0h8i9WUe7E
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:41 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद डरे हुए हैं पर्यटक- फारूक अब्दुल्ला
Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि, "पहलगाम की घटना के बाद पर्यटक डरे हुए हैं. लोगों के मन से डर निकालने के लिए सीएम उमर अब्दुल्ला कोलकाता गए और सीएम ममता बनर्जी और टूर ऑपरेटरों से मुलाकात की. वह अहमदाबाद भी गए. आज वह लोगों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चेन्नई में हैं. यहां गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन लोगों को यहां आने के लिए प्रोत्साहित करने और पर्यटकों को यह दिखाने के लिए किया गया है कि अब स्थिति काफी बेहतर है."
#WATCH | Pahalgam, J&K: National Conference President Farooq Abdullah says, "After the Pahalgam incident, the tourists have become scared. To take the fear out of the minds of the people, CM Omar Abdullah went to Kolkata and met CM Mamata Banerjee and tour operators. He also went… pic.twitter.com/25IRCz51qq
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 11:38 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में झमाझम बारिश
Manipur Rain: पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भी पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. पीएम मोदी आज पूर्वोत्तर के राज्यों को दौरे पर हैं. खराब मौसम और बारिश के चलते पीएम मोदी आइजोल में के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाए. इस दौरान मणिपुर में भी जमकर बारिश हो रही है. पीएम मोदी कुछ देर में मणिपुर में हजारों करोड़ की कई विकास परियोजना का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही राज्य में बारिश शुरू हो गई है.
#WATCH | Manipur: Prime Minister Narendra Modi will inaugurate multiple development projects worth more than Rs 1,200 crore in Imphal today. They include the Civil Secretariat at Mantripukhri; IT SEZ Building and New Police Headquarters at Mantripukhri; Manipur Bhawans at Delhi… pic.twitter.com/eGfCPUvnKv
— ANI (@ANI) September 13, 2025 - Sep 13, 2025 07:33 IST
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर फैला सांप्रदायिक तनाव
UP News:यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार को बवाल हो गया. दरअसल, शाहजहांपुर में एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने धर्म विशेष के खिलाफ अपने व्हाट्सऐप पर एक बेहद ही विवादित स्टेटस लगाया था. इस पोस्ट में धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसके चलते इलाके में तनाव पैदा हो गया. उसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.