/newsnation/media/media_files/2025/08/13/breaking-news-today-13-august-2025-08-13-06-19-00.jpg)
Breaking News
आज पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X@NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV हैंडल को.
- Aug 13, 2025 11:25 IST
अवैध सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोशन केसः ईडी दफ्तर पहुंचे कई फिल्मी सितारे
अवैध सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोशन मामले में कई फिल्मी सितारों को ईडी ने तलब किया है. इसी सिलसिले में बुधवार 13 अगस्त को अभिनेत्री मंचू लक्ष्मी हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में पेश हुईं. इसके अलावा अभिनेता राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज भी इसी मामले में हैदराबाद में ईडी के समक्ष पेश हुए.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actress Manchu Lakshmi appeared infront of the Enforcement Directorate (ED) office in Hyderabad in connection with an illegal betting apps promotion case.
— ANI (@ANI) August 13, 2025
Actors Rana Daggubati, Vijay Deverakonda, and Prakash Raj also appeared before the ED in… pic.twitter.com/sZNybMhscf - Aug 13, 2025 10:21 IST
गुवाहाटी में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, लोगों को हो रही भारी परेशानी
Guwahati Rain: देश के अलग-अलग राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच गुवाहाटी में भी भारी बारिश हुई. इसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Waterlogging witnessed in many parts of Guwahati following heavy rainfall. Visuals from the Anil Nagar area in Guwahati. pic.twitter.com/jxJRNlU4z1
— ANI (@ANI) August 13, 2025 - Aug 13, 2025 10:18 IST
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने दी भारत को धमकी
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत को सबक सिखाएंगे. इसके साथ ही कहा कि भविष्य में जंग सीमाओं के अंतर तक सीमित नहीं रहेगी.
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ की धमकी-भारत को सबक सिखाएंगे #Pakistan#ShahbazShareef#NewsNation#NewsUpdate | @LaxmiUpadhyay13@Payodhi_Shashipic.twitter.com/KwGcrgOfIh
— News Nation (@NewsNationTV) August 13, 2025 - Aug 13, 2025 09:12 IST
सीएम योगी ने यूपी में शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नजर आए. इस दौरान सीएम योगी दोनों डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes a selfie with Deputy Chief Ministers Brajesh Pathak and Keshav Prasad Maurya, and school students during the Tiranga Yatra in Lucknow. pic.twitter.com/KGwct1r1A5
— ANI (@ANI) August 13, 2025 - Aug 13, 2025 09:04 IST
यूपी में आज से होगी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
वहीं उत्तर प्रदेश में भी बुधवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.
- Aug 13, 2025 08:55 IST
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
पीएम मोदी के आह्वान पर आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah hoists Tiranga at his residence in Delhi, under #HarGharTiranga campaign. pic.twitter.com/Brw0LzR2Rp
— ANI (@ANI) August 13, 2025 - Aug 13, 2025 08:50 IST
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी की जीत
वहीं कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल की. रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब प्रबंधन में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखते हुए अपने साथी बीजेपी नेता संजीव बालियान को चुनाव में मात दी.
- Aug 13, 2025 08:50 IST
देशभर में आंदोलन करेगी कांग्रेस
वहीं ‘वोट चोरी’ को लेकर कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आरोप पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है.
- Aug 13, 2025 08:49 IST
आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं सुरेश रैना
वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बुधवार को पेश हो सकते हैं.
- Aug 13, 2025 08:49 IST
कबूतरों को दाना खिलाने के मामले में मुंबई में बैठक
उधर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को कबूतरों को दाना खिलाने के मामले में अहम बैठक होगी.
- Aug 13, 2025 08:48 IST
पटना में दो दिवसीय कांग्रेस की बैठक आज से
वहीं बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक शुरु होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा होगी.
- Aug 13, 2025 08:47 IST
दिल्ली में आज भारत और सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज की तीसरी बैठक
वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को भारत और सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज की तीसरी बैठक होगी. जिसमें दोनों देशों के मंत्री अहम चर्चा करेंगे.
- Aug 13, 2025 08:46 IST
मोदी सरनेम मामले में रांची की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई
वहीं बुधवार को मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रांची की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी.
- Aug 13, 2025 08:46 IST
आज से शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान
देशभर में आज यानी बुधवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का आह्वान किया है.