/newsnation/media/media_files/2025/08/03/breaking-news-3-august-2025-08-03-08-29-46.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 12, 2025 07:20 IST
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण को दिखाई हरी झंडी
Delhi News: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को रविवार सुबह दिल्ली में हरी झंडी दिखाई. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी वहां मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi | Union Minister Mansukh Mandaviya flags off the 20th edition of Vedanta Delhi Half Marathon 2025. Delhi LG VK Saxena, CDS General Anil Chauhan, Navy chief Admiral Dinesh K Tripathi also present. pic.twitter.com/nIfbI82cgp
— ANI (@ANI) October 12, 2025