Breaking News: शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी, कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News 3 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Oct 12, 2025 19:40 IST

    शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी, कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया

    CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी के शिमला पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. 



  • Oct 12, 2025 15:17 IST

    कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र

    Karnataka News: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकारी स्कूल और कॉलेज परिसरों में आरएसएस के कार्यक्रमों की अनुमति न दी जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से यह भी अपील की है कि सार्वजनिक पार्कों और मुजराई (दान) मंदिरों में भी आरएसएस के कार्यक्रमों की अनुमति न दी जाए.



  • Oct 12, 2025 15:12 IST

    कर्नाटक के मंगलुरू में स्क्रैप डीलिंग इकाई में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

    Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु में उचिला स्थित एक स्क्रैप डीलिंग इकाई में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.



  • Oct 12, 2025 14:43 IST

    31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक निकाला जाएगा सरदार@150 एकता मार्च

    UP News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक सरदार@150 एकता मार्च निकाला जाएगा. सरदार की जन्मस्थली में 150 किलोमीटर की पदयात्रा भी निकाली जाएगी. 31 अक्टूबर को हर जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा."

     



  • Oct 12, 2025 14:41 IST

    गोवा में सामाजिक कार्यकर्ता रमा कंकोंकर पर कथित हमले पर उत्तरी गोवा के एसपी का बयान

    Goa News:गोवा में सामाजिक कार्यकर्ता रमा कंकोंकर पर कथित हमले के बारे में, उत्तरी गोवा के एसपी राहुल गुप्ता ने कहा कि, "25 तारीख को रमा कंकोंकर पर हमले का मामला दर्ज किया गया था. पता चला कि हमले की योजना जेनिटो कार्डोज़ो, मिंगुएल अराउजो और फ्रांसिस नादर ने बनाई थी. इसके आधार पर, हमने जेनिटो कार्डोज़ो को गिरफ्तार कर लिया. जिस हथियार से उसे मारा गया था, यानी केबल, उसे बरामद कर लिया गया. हमने 2 अक्टूबर को रमा कंकोंकर का बयान लिया.

    उन्होंने कहा कि हम  उसके बयानों की पुष्टि करके आगे की जांच कर रहे हैं. उसने मिंगुएल का नाम लिया, जिसे हम पहले ही गिरफ्तार कर चुके थे. मिंगुएल के साथ उसकी दो बार और झड़प हुई थी, और उसने कहा कि वह उन लोगों की पहचान कर सकता है जिन्होंने उस पर हमला किया था. हमने पहचान परेड के लिए आवेदन किया है.



  • Oct 12, 2025 14:39 IST

    चिदंबरम के बयान पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आई प्रतिक्रिया

    Punjab News: अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि, "चिदंबरम साहब बिल्कुल सही हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार सही नहीं था और इसे टाला जा सकता था. कांग्रेस शुरू से ही झूठ बोलती रही है और अब उन्होंने अपने झूठ को और आगे बढ़ाते हुए कहा है कि इस ऑपरेशन के लिए पूरी तरह इंदिरा गांधी ज़िम्मेदार नहीं हैं. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और यह पूरी तरह से उनका फ़ैसला था. अगर आपने यह बयान ईमानदारी से दिया है, तो हम इसका स्वागत करते हैं."



  • Oct 12, 2025 14:36 IST

    बीजेपी जो कहती है वो करती है- मनोज तिवारी

    Delhi News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "पिछली सरकार बातें तो बहुत करती थी, लेकिन करती बिल्कुल उलटी थी. हम बीजेपी हैं, जो कहते हैं वो करते ज़रूर हैं. बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो हम कहते नहीं, पर करते हैं. आज यमुना की सफाई हो रही है, और सबसे बड़ी बात ये है कि 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने यमुना पर छठ पर्व बंद करवा दिया था. इस बार सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम यमुना किनारे धूमधाम से छठ मनाएंगे. जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे, ये पीएम मोदी की गारंटी है."



  • Oct 12, 2025 14:35 IST

    सीजेआई न्यायमूर्ति गवई के योगदान को इतिहास में जाना जाएगा- सीएम फडणवीस

    Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इन दिनों हम देख सकते हैं कि न्यायिक व्यवस्था में काफ़ी बदलाव आए हैं बॉम्बे हाईकोर्ट की बात करें तो उन्होंने सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू कर दी है और कई मामलों के वीडियो अब यूट्यूब पर उपलब्ध हैं. इससे जनता को काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हुई है. ऐसी व्यवस्थाओं को और तेज़ और मज़बूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. न्यायमूर्ति गवई का नाम न्यायिक इतिहास में न्याय व्यवस्था में मौजूद कमियों को दूर करने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. चाहे बुनियादी ढांचा हो, मानव संसाधन हो या न्यायाधीशों के रिक्त पदों को भरना हो, उनके मार्गदर्शन में जिस गति से प्रगति हुई है वह उल्लेखनीय है और इसीलिए उनका नाम इतिहास में अंकित रहेगा."



  • Oct 12, 2025 14:32 IST

    अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री ना होने पर आई तालिबान की सफाई

    Delhi News: दो दिन पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किए जाने के मुद्दे पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस के संबंध में, यह अल्प सूचना पर था और पत्रकारों की एक छोटी सूची तय की गई थी, और जो भागीदारी सूची प्रस्तुत की गई थी वह बहुत विशिष्ट थी. यह एक तकनीकी मुद्दा था. हमारे सहयोगियों ने पत्रकारों की एक विशिष्ट सूची को निमंत्रण भेजने का फैसला किया था और इसके अलावा कोई अन्य इरादा नहीं था."



  • Oct 12, 2025 10:44 IST

    यूपी के बलिया में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो बदमाश, दो आरोपी गिरफ्तार

    UP News: यूपी के बलिया में रविवार तड़के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. उसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया, "बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान चेकिंग की गई. उन्होंने बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पीछा करने पर दो अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और आत्मरक्षा में पुलिस ने भी उन पर गोलियां चलाईं."

    उन्होंने आगे बताया कि, एक अपराधी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पहले दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित है. उसके पास से एक अवैध पिस्तौल, एक ज़िंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया. दूसरे अपराधी, अंगत कुमार, जिसके पैर में गोली लगी थी, के पास से भी एक अवैध पिस्तौल, एक ज़िंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया. एक संदिग्ध भागने में सफल रहा. दोनों घायल संदिग्धों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर है और कानूनी कार्यवाही जारी है.



  • Oct 12, 2025 07:20 IST

    केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण को दिखाई हरी झंडी

    Delhi News: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को रविवार सुबह दिल्ली में हरी झंडी दिखाई. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी वहां मौजूद रहे.



PM modi rahul gandhi Breaking news Weather Forecast Weather Update Breaking News Today today breaking news Latest breaking news
Advertisment