/newsnation/media/media_files/2025/11/12/breaking-news-today-live-updates-2025-11-12-09-01-04.jpg)
Breaking News Today LIVE Updates
Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 12, 2025 10:50 IST
हरियाणा के रोहतक में कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद, झज्जर से आ रही थी कार
Breaking News Today LIVE Updates: हरियाणा के रोहतक से पुलिस ने एक कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि रोहतक पुलिस ने शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के जलेबी चौक के पास सुरक्षा जांच के दौरान झज्जर से आ रही एक कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. कार में चार युवक सवार थे. उनके बैग में 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.
Rohtak, Haryana | Rohtak police recovered cash worth Rs 1 crore from a car coming from Jhajjar, during a security check near Jalebi Chowk, under Shivaji Colony police station. Four youths were travelling in the car. Bundles of notes worth Rs 500, 200, and 100 were in the… pic.twitter.com/5NemZEZ2Kh
— ANI (@ANI) November 12, 2025 - Nov 12, 2025 10:46 IST
शेयर बाजार में दिखा बिहार चुनाव के एग्जिट पोल का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
Breaking News Today LIVE Updates: बिहार में दूसरे चरण का मतदान होते ही मंगलवार को शाम को एग्जिट पोल भी सामने आ गए. जिसमें एक बार फिर से बिहार में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार के एग्जिट पोल का असर बुधवार सुबह शेयर बाजार में भी देखने को मिला. बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 प्रतिशत उछाल के साथ खुले.
Sensex, Nifty open about 0.5% up, experts say Bihar exit poll results boosted market sentiments
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/8Jq2OtiHDp#Sensex#Nifty#StockMarket#StockMarketIndiapic.twitter.com/30Xf6ULGnL - Nov 12, 2025 10:39 IST
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर भूटान नरेश ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, लोगों की मौत पर जताई संवेदना
PM Modi Bhutan Visit Update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की यात्रा पर है. इस बीच पीएम मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा पर संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमें भूटान नरेश ने 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल के नुकशान पर दुख जताया. इसके साथ ही भूटान की शाही सरकार और जनता की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं भारतीय पक्ष ने भूटान के समर्थन और एकजुटता के संदेश की सराहना की है.
Joint Press Release on the State Visit to Bhutan by PM Narendra Modi - His Majesty The King conveyed the heartfelt condolences of the Royal Government and people of Bhutan on the tragic loss of precious lives in the explosion in Delhi on November 10 and offered prayers for swift… pic.twitter.com/qncdcxQPG5
— ANI (@ANI) November 12, 2025 - Nov 12, 2025 10:31 IST
पीएम मोदी ने थिंपू में किया 'कालचक्र अभिषेक' का उद्घाटन, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी रहे मौजूद
PM Modi Bhutan Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने राजधानी थिम्पू में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ 'कालचक्र अभिषेक' का उद्घाटन किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भूटान पहुंचे थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 'Kalachakra abhishek', along with the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck, in Thimphu. Visuals from Changlimithang Stadium.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/en5YZOjE7P - Nov 12, 2025 10:26 IST
गोविंदा के मैनेजर ने दी अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी, जानें क्या कुछ बताया
Breaking News Today LIVE Updates: फिल्म अभिनेता गोविंदा को बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मेडिकल जांच चल रही है. गोविंदा के मैनेजर ने अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, "वह फिलहाल निगरानी में हैं और होश में हैं. डॉक्टर दोपहर 12 बजे के आसपास उनकी स्थिति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. उनके मेडिकल टेस्ट अभी भी जारी हैं."
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Visuals from outside a hospital where actor Govinda is admitted following health issues.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
His manager, Shashi Sinha says, "He is currently under observation and is conscious. Doctors are expected to review his condition around 12 noon, after which… pic.twitter.com/9hG9C78VIJ - Nov 12, 2025 08:57 IST
Nithari serial killings case: निठारी सीरियल हत्याकांड में सुरेंद्र कोली की रिहाई पर क्या बोले पीड़ित परिवार?
Nithari serial killings case: नोएडा के निठारी में 2006 में हुए सीरियल हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया. कोली को 2006 के निठारी सीरियल हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था, लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उसकी दोषसिद्धि रद्द कर दी. सुरेंद्र कोली की रिहाई पर पीड़ित परिवारों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि, "पंधेर (मोनिंदर सिंह पंधेर) को बरी किए जाने पर हमें बहुत दुख हुआ. पंधेर ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. अगर कोली (सुरेंद्र कोली) इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं है, अगर पंधेर इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं है, तो उन्हें इतने सालों तक जेल में क्यों रखा गया? ऐसे में, उसे जेल में डालने वालों को फाॉंसी की सज़ा दी जानी चाहिए. अगर वे अपराधी नहीं हैं, तो कौन है?"
#WATCH | Supreme Court acquitted Surendra Koli yesterday; he was convicted in the 2006 Nithari serial killings case, and set aside his conviction.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
In UP's Noida, father of a deceased says, "We were pained when Pandher (Moninder Singh Pandher) was acquitted...Pandher had… pic.twitter.com/sp9nEUa0Fd - Nov 12, 2025 08:30 IST
Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह अस्पातल से छुट्टी मिल गई. उन्होंने पिछले दिनों सांस में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इस बीच मंगलवार को उनके निधन का अफवाहें भी उड़ी. उसके बाद उनके परिवार ने अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो जिंदा है. वहीं शाम को सनी देओल की टीम ने भी जानकारी दी कि धर्मेंद्र अभी भी अस्पताल में हैं और उनपर इलाज का असर हो रहा है. अभिनेता के स्वस्थ होने के बाद बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us