/newsnation/media/media_files/2025/04/12/YpFlCQghjBQF2XHyAZB5.jpg)
Breaking News
Breaking News: नमस्कार, आज 12 अप्रैल यानी शनिवार का दिन है. देश के कई शहरों में नए वक्फ कानून का विरोध हो रहा है. तो वहीं दूसरी ओर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है. एनआईए आतंकी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर अमेरिका से भारत लेकर आई है. कोर्ट ने उसे 18 दिनों की एनआईए की रिमांड पर भेजा है. जहां उससे 26/11 मुंबई हमलों के संबंध में तमाम सवाल पूछे जाने हैं. उधर वक्फ कानून के चलते पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद सुलने लगा है, शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में भारी बवाल हो गया.
बात करते हैं मौसम की. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो दिनों से शाम के समय आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. हालांकि दिन में तेज धूप भी खिल रही है. बावजूद इसके लोगों को पहले से कम गर्मी महसूस हो रही है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में शाम के समय धूलभरी आंधी चली और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. जिससे मौसम ठंडा हो गया.
कल की प्रमुख खबरें
1. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को बवाल हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस दौरान रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ. जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हुई.
2. शुक्रवार को एक खबर वाराणसी गैंगरेप केस से जुड़ी रही. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में अधिकारियों से जानकारी मांगी और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.
3. वहीं शुक्रवार को तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन की वापसी हो गई. गृहमंत्री अमित शाह ने चेन्नई में बीजेपी और एआईएडीएमके के गठबंधन का एलान किया. शाह ने कहा कि 2026 का विधानसभा चुनाव ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सीटों का बंटवारा बाद में किया जाएगा.
4. आईपीएल के 18वें सीजन का 25वां मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने चेन्नई को आठ विकेट से हरा दिया.
आज इन इवेंट्स पर रहेगी खास नजर
1. आज यानी शनिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 'वक्फ बचाव अभियान' का दूसरा दिन है. बता दें कि देश के कई हिस्सों में नए वक्फ बिल का विरोध हो रहा है. जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी शामिल है.
2. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन जारी है. शनिवार को इस सीजन के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से लखनऊ और गुजरात के बीच खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ में आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच होगा जो शाम 7:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा.
3. देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं.
-
Apr 12, 2025 21:37 IST
झारखंड: IED विस्फोट में झारखंड जगुआर का जवान शहीद
झारखंड की राजधानी रांची में जराइकेला थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोट में झारखंड जगुआर (JJ) का एक जवान शहीद हो गया. वहीं एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. घायल जवान का रांची में इलाज जारी है.
-
Apr 12, 2025 19:34 IST
अमरावती में बदले मौसम के कारण फसलें बर्बाद
महाराष्ट्र में अमरावती जिले में मौसम ने करवट ली है. यहां पर तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बरसात हुई है. इसके साथ यहां पर ओलावृष्टि भी हुई. इसके कारण कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. आम, संतरा, केला, नींबू और प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
-
Apr 12, 2025 15:50 IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान जारी, तीन नक्सली ढेर
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. शनिवार को सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किए हैं.
#UPDATE | Three naxals have been neutralized so far in the operation. Three country-made guns have also been recovered in the operation: CRPF https://t.co/kdC9hOdr4L
— ANI (@ANI) April 12, 2025 -
Apr 12, 2025 12:07 IST
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने संकट मोचन मंदिर में की हनुमान जी की पूजा-अर्चना
Delh News: हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आपके दुख-सुख में सम्मिलित हूं. उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर उन्होंने सभी असुर शक्तियों को दिल्ली से बाहर करने की कामना की
#WATCH | Delhi | Delhi CM Rekha Gupta says, "There is a wave of enthusiasm in the entire country on the occasion of Hanuman Jayanti. Huge events are being organized on this day and I will participate in multiple celebrations of Hanuman Jayanti in Delhi... I wish Hanuman ji's… https://t.co/r9ixeI6L3H pic.twitter.com/JLWI3Nze1j
— ANI (@ANI) April 12, 2025 -
Apr 12, 2025 12:01 IST
राणा सांगा की जयंती के मौके पर आगरा में कड़ी सुरक्षा
UP News: वहीं राणा सांगा की जयंती के मौके पर आगरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिससे शहर में कोई अनहोनी न हो पाए. इसके लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार ने बताया कि, "यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा प्लान लागू की गई है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं. ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो." उन्होंने कहा कि आगरा में 1,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: On security arrangements for Rana Sanga's birth anniversary, Sonam Kumar, DCP City Agra says "Three-tier security plan has been imposed here. Barriers have been put at 24 points with anti-riot equipment. Surveillance is being done through drones. We… pic.twitter.com/8cwMIt5ndG
— ANI (@ANI) April 12, 2025 -
Apr 12, 2025 11:58 IST
महाराष्ट्र के राजगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम फडणवीस ने किया स्वागत
Maharashtra News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. शनिवार को वह रायगढ़ पहुंचे. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया.
#WATCH | Maharashtra: Union Home Minister Amit Shah arrives in Raigad.
— ANI (@ANI) April 12, 2025
He was received by Maharashtra CM Devendra Fadnavis and other leaders. pic.twitter.com/9S5uLr5W4W