Breaking News: सीट शेयरिंग पर मांझी नरम, 15 सीटों की जिद छोड़ी

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

देश-दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today 10 August

Breaking News

आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Oct 11, 2025 16:35 IST

    सीट शेयरिंग पर मांझी नरम, 15 सीटों की जिद छोड़ी

    एनडीए में सीट बंटवारे के मामले में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के तवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. दो-तीन दिन पहले 15 सीटों की जिद पर अड़े मांझी अब एनडीए की ओर से दी जाने वाली सीटों पर लड़ने को तैयार दिख रहे हैं. 



  • Oct 11, 2025 15:19 IST

    परिवार की सहमति के बाद किया जाएगा वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन का पोस्टमार्टम

    Haryana News: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है. चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, "परिवार की सहमति के बाद पोस्टमार्टम शुरू किया जाएगा. हमें अभी तक परिवार से संदेश नहीं मिला है. डॉक्टरों की एक टीम यहां मौजूद है. परिवार की सहमति के बिना कुछ नहीं किया जा सकता. जैसे ही हमें परिवार से हरी झंडी मिलेगी, पोस्टमार्टम शुरू हो जाएगा."



  • Oct 11, 2025 15:15 IST

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा, 21 सितंबर को हुआ था आयोजन

    Uttarakhand News:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने शनिवार को स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द कर दी. इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर, 2025 को किया गया था.



  • Oct 11, 2025 11:09 IST

    मदुरै से चेन्नई जा रहे इंडिगो के विमान की विंडशील्ड में आई दरार

    IndiGo Flight:मदुरै से चेन्नई जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 7253 के दौरान, कैप्टन ने विमान के विंडशील्ड पर एक दरार देखी. इंडिगो के सूत्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम को इसकी सूचना दे दी गई है और वे फिलहाल समस्या का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रारंभिक निरीक्षणों से पता चलता है कि दरार बाहरी है. सभी आवश्यक रखरखाव जांच पूरी होने के बाद विमान का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.



  • Oct 11, 2025 11:06 IST

    अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट को निलंबित करने पर आई केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री की प्रतिक्रिया

    Akhilesh Yadav Facebook:समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव की प्रोफ़ाइल को मेटा (फेसबुक) द्वारा निलंबित करने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि, "यह कार्रवाई फेसबुक द्वारा की गई है. इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उनके अकाउंट से एक अपमानजनक पोस्ट किया गया था, जिसके कारण फेसबुक ने अपनी नीतियों के अनुसार यह निर्णय लिया है."



  • Oct 11, 2025 09:53 IST

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लापता हुए जवानों के मिले शव, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए थे गुम

    Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले चिनार कोर के दो जवान शहीद हो गए हैं. बता दें कि इसी सप्ताह के शुरू में अनंतनाग जिले में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान दो जवान लापता हो गए थे. शुक्रवार को सुरक्षाबलों को दोनों जवानों के शव बरामद कर लिए. शहीद होने वाले जवानों के नाम लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष हैं. चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी.



  • Oct 11, 2025 09:19 IST

    राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

    Rajasthan News:राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर के रहने वाले मंगत सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि अलवर के छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान, गोविंदगढ़, अलवर निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. मंगत सिंह को कथित तौर पर ईशा शर्मा नाम की एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसने सहयोग के बदले उसे पैसे देने की पेशकश की थी. मंगत सिंह के खिलाफ गुरुवार को जयपुर स्थित विशेष पुलिस स्टेशन में शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया और सीआईडी ​​इंटेलिजेंस राजस्थान ने उसे गिरफ्तार कर लिया.



  • Oct 11, 2025 06:41 IST

    गाजियाबाद के होटल में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू

    Ghaziabad Fire News:गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-2 स्थित एक होटल में शुक्रवार शाम आग लग गई. गौतम बुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे के मुताबिक, अग्निशमन सेवा को शाम करीब 7:10 बजे अलर्ट मिला. उसके बाद विभिन्न स्टेशनों से चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. कबीर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.



US Tariff Donald Trump Weather Update PM modi today breaking news Latest breaking news Breaking News Today Breaking news
Advertisment