/newsnation/media/media_files/2025/08/11/breaking-news-today-11-august-2025-08-11-08-28-41.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Oct 10, 2025 14:42 IST
मारिया कोरिना मचाडो को मिला नोबेल शांति पुरस्कार, वेनेज़ुएला की रहने वाली हैं
Nobel Peace Prize: नोबेल शांति पुरस्कार का शुक्रवार को एलान कर दिया गया. इस बार वेनेजुएला की रहने वाली मारिया कोरिना मचाडो को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला.
- Oct 10, 2025 14:34 IST
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ फिर फूटा लोगों का गुस्सा, कई शहरों में हिंसक हुआ प्रदर्शन
Pakistan News: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ एक बार फिर से लोगों का गुस्सा फूट गया है. ऐसे में पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि लाहौर भी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है.
- Oct 10, 2025 13:15 IST
सुप्रीम कोर्ट ने हुई जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई
Supreme Court on Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र को इन याचिकाओं पर जवाब देने के लिए चार सत्ताह का और समय दिया है. केंद्र की ओर से कोर्ट में पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि जम्मू-कश्मीर में पर्याप्त प्रगति हुई है, लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कुछ घटनाएं हुई हैं और अंतिम निर्णय लेने से पहले इन सभी बातों पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य परामर्श कर रहे हैं.
Supreme Court grants further time of four more weeks to the Centre file response on pleas seeking directions to the government to restore the statehood of the Union Territory of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) October 10, 2025
Solicitor General Tushar Mehta, appearing for the Centre, tells court that there… - Oct 10, 2025 11:59 IST
न्यू अशोक नगर से मेरठ के लिए चलने वाली नमो भारत ट्रेन के समय में किया गया बदलाव
NaMo Bharat Train: दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के लिए चलने वाली नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. हालांकि ये बदलाव सिर्फ 12 अक्टूबर यानी रविवार के लिए हैं. दरअसल, 12 अक्टूबर यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है. जिसे देखते हुए न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच चलने वाली नमो भारत की सेवाएं रविवार को सुबह 8:00 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी. जो रात 10:00 बजे तक चालू रहेंगी.
In view of the UPPCS Preliminary Examination to be held on 12th October, Namo Bharat services operating between New Ashok Nagar, Delhi and Meerut South, UP will commence at 6:00 AM instead of 8:00 AM and will remain operational until 10:00 PM: National Capital Region Transport…
— ANI (@ANI) October 10, 2025 - Oct 10, 2025 11:44 IST
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र और चुनाव आयोग को एक नोटिस जारी किया. शीर्ष अदालत ने ये नोटिस विचाराधीन कैदियों को मतदान का अधिकार देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर जारी किया. जिसमें सुप्रीम कोर्ट से स्थानीय कैदियों के लिए जेलों में मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई थी.
Supreme Court issues notices to the Centre and Election Commission of India on a PIL seeking voting rights for undertrials.
— ANI (@ANI) October 10, 2025
Plea seeks direction to issue guidelines to set up polling stations in prisons for local prisoners. - Oct 10, 2025 11:41 IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो लापता जवानों की तलाश जारी, दो दिन पहले किश्तवाड़ रेंज में हुए थे गुम
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना के दो जवानों की तलाश जारी है. दोनों जवान दो दिन पहले किश्तवाड़ रेंज में लापता हो गए थे. भारतीय सेना के जवान हेलीकॉप्टर से कोकरनाग के अहलान गडोल जंगल में दोनों जवानों की तलाश कर रहे हैं.
#WATCH | Anantnag, J&K | Indian Army conducts search operations to look for two missing Army jawans in the Ahlan Gadol forest of Kokernag. They went missing two days ago in the Kishtwar Range.
— ANI (@ANI) October 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time. No live operational details have been… pic.twitter.com/8RCnyKUF8U - Oct 10, 2025 07:27 IST
करवा चौथ के अवसर पर उत्तराखंड में महिला कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी
Uttarakhand News: देशभर में आज यानी शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने छुट्टी को लेकर बड़ा एलान किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करवा चौथ के अवसर पर राज्य के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है.
Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami declared a public holiday for women employees working in government, non-government offices, and educational institutions in the state on the occassion of Karva Chauth: CMO
— ANI (@ANI) October 10, 2025