/newsnation/media/media_files/2025/08/14/breaking-news-14-august-2025-08-14-07-36-53.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Sep 01, 2025 19:05 IST
दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरकारी आवास छोड़ा
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है. उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के के एक माह बाद धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया और उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
- Sep 01, 2025 16:04 IST
उत्तराखंड में बरसात के कारण चारधाम हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित, 5 सितंबर तक लगाई रोक
उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात के कारण राज्य सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार,भारी बारिश से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खन और मलबा आने से मार्ग में रुकावट आ रही है। कई जगह भूस्खलन और मलबा का ढेर देखा गया है। इसे सरकार प्राथमिकता के आधार पर खोल रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए अभी चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को पांच सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है।
- Sep 01, 2025 14:59 IST
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, इस बार अगस्त में सामान्य से 69 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
Himachal Rain:हिमाचल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश ने शिमला और राज्य के अन्य हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, इस अगस्त में राज्य भर में सामान्य से 69 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Continuous heavy rain over the past week has disrupted life in Shimla and other parts of the state.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
According to data from IMD, this August saw 69% more rainfall than normal across the state.
(Visuals from Shimla) pic.twitter.com/hsRKbyIvlE - Sep 01, 2025 11:25 IST
जम्मू-कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सीमापार से आए दिन घुसपैठ की कोशिश हो रही है. इस बीच सोमवार सुबह भी बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखे गई. उसके बाद जवानों ने गोलीबारी की. जिससे इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इसे लेकर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट किया. जिसमें बताया गया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बचे बालाकोट में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई, उसके बाद सतर्क जवानों ने तुरंत गोलीबारी शुरू कर दी. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Infiltration bid foiled: At about 0530 hours today, troops of White Knight Corps in the general area of Balakot detected suspicious movement near the LoC. Fire was immediately opened by alert troops, preventing the infiltration attempt. Own troops have been repositioned and… pic.twitter.com/U3CbaBxS8Z
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 11:15 IST
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, अजमेर में जलभराव से बढ़ी मुश्किल
Rajasthan Rain: उधर राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बारिश का दौर अभी भी जारी है. सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश के चलते अजमेर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging seen as heavy rain lashes Ajmer. pic.twitter.com/R1TGBnER6c
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 11:13 IST
भारी बारिश के चलते उफान पर चिनाब नदी, खोले गए सलाल बांध के द्वार
Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते रियासी में चिनाब नदी उफान पर है. जिसे देखते हुए सलाल बांध के द्वार खोल दिए गए हैं.
#WATCH | Reasi, J&K | Gates of Salal Dam have been opened as water levels in the Chenab river rise following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/8YStup9sSH
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 11:11 IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिवार संग किए लालबागचा राजा के दर्शन
Mumbai News: गणेशोत्सव के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. वह सोमवार को अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा में भगवान गणेश के दर्शन किए पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
https://x.com/ANI/status/1962351596211466309
- Sep 01, 2025 11:05 IST
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम
Ganeshotsav 2025: महाराष्ट्र में इनदिनों गणेशोत्सव की धूम है. मुंबई के लालबागचा राजा में भगवान गणेश के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. जहां हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है.
https://x.com/ANI/status/1962339626083107254
- Sep 01, 2025 11:03 IST
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमारे कुछ जिले रेड अलर्ट पर हैं और कुछ जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं. अगले 24-48 घंटे महत्वपूर्ण हैं, और हम सभी को कड़ी निगरानी रखनी होगी. हमारा पूरा जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सभी विभाग अलर्ट पर हैं. हम नानक सागर बांध पर भी नज़र रख रहे हैं. यह खतरे के निशान से 5 फीट नीचे बह रहा है. हम उन लोगों को तत्काल सहायता प्रदान कर रहे हैं जिनके घर आपदा से प्रभावित हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर रहे हैं."
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "... Some of our districts are in red alert and some districts are in orange alert... The next 24-48 hours are crucial, and we all have to keep a close watch. Our entire district administration, NDRF, SDRF, all departments are on… pic.twitter.com/8a5G1jiVrF
— ANI (@ANI) September 1, 2025 - Sep 01, 2025 11:00 IST
दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना
Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली के निचले इलाकों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, राजधानी में एक बार फिर से यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
#WATCH | Delhi | River Yamuna flows above the danger mark
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Visuals from Loha Pul) pic.twitter.com/IhYnKlypGW