/newsnation/media/media_files/2026/01/06/breaking-news-today-live-updates-6-january-2026-2026-01-06-07-12-09.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि गुरुवार को नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक बैठक में शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठकों में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाली है. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस पी बी वराले की पीठ ने बुधवार को केस की सुनवाई को स्थगित कर ​दिया था. आपको बता दें कि सोनम वांगचुक बीते करीब तीन माह से जेल में कैंद हैं. अमेरिका में जान को गंवाने वाली महिला निकिता गोडिशाला का शव भारत लाया जा सकता है. इसकी जानकारी केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दी. अमेरिका में निकिता की हत्या कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रे डॉग्स के केस में आज सुनवाई होगी.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 09, 2026 00:04 IST
Breaking News Today Live Updates: तुर्कमान गेट पर मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू
तुर्कमान गेट पर फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद मलबा हटाया जा रहा है. बुलडोजर मलबा हटाने में लगी हैं.
#WATCH | Delhi: Rubble being removed from the spot of removal of encroachments near the Faiz-e-Ilahi Masjid at Turkman Gate. pic.twitter.com/72M4xYUQ0E
— ANI (@ANI) January 8, 2026 - Jan 08, 2026 23:13 IST
Breaking News Today Live Updates: वायुसेना चीफ ने एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित किया रिसेप्शन
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने NCC के डायरेक्टर जनरल (DG NCC), सीनियर एनसीसी अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया.
- Jan 08, 2026 22:19 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर हाईलेवल मीटिंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, IB निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव व डीजीपी, CAPF प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
- Jan 08, 2026 21:50 IST
Breaking News Today Live Updates: ईरान में इंटरनेट बैन
ईरानी सरकार ने इंटरनेट पूरी तरह से बंद कर दिया है.
- Jan 08, 2026 20:28 IST
Breaking News Today Live Updates: फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची तुर्कमान गेट
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण के खिलाफ MCD के एक्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने तुर्कमान गेट इलाके से सबूत इकट्ठा किए.
- Jan 08, 2026 20:15 IST
Breaking News Today Live Updates: जानें अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने क्या कहा
U.S. Department of the Treasury says - In alignment with the Trump Administration’s decision to withdraw from the UN Framework Convention on Climate Change (UNFCCC), the U.S. Department of the Treasury has notified the Green Climate Fund (GCF) that the United States is… pic.twitter.com/1GyTfPAcwH
— ANI (@ANI) January 8, 2026 - Jan 08, 2026 16:47 IST
Breaking News Today Live Updates: SC से जस्टिस यशवंत वर्मा को झटका, पेश होने की समयसीमा बढ़ाने की मांग खारिज
Breaking News Today Live Updates: जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कैश कांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा के पेश होने की समयसीमा बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जस्टिस वर्मा को 12 जनवरी को कमेटी के सामने पेश होना होगा. इस कमिटी का गठन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था.
- Jan 08, 2026 15:16 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी: दुद्धी से विधायक विजय सिंह गोंड की मौत
Breaking News Today Live Updates: यूपी के दुद्धी से विधायक विजय सिंह गोंड का गुरुवार को देहांत हो गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.
- Jan 08, 2026 14:36 IST
Breaking News Today Live Updates: TMC करेगी आंदोलन, ED रेड पर बिफरीं ममता बनर्जी का ऐलान
कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यलय पर छापेमारी की गई है. इस बाद पश्विम बंगाल की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है. सीएम ममता बनर्जी खुद जांच स्थल पर पहुंच चुकी हैं. यह केस काफी संवेदनशील हो गया.
- Jan 08, 2026 13:34 IST
Breaking News Today Live Updates: SIR प्रक्रिया में सभी दलों से सहयोग की अपील: जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने SIR को लेकर कहा,“SIR की प्रक्रिया में अखिलेश यादव समेत राजनीतिक दल और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से सहयोग करने को कहा है. ताकि किसी भी वोटर का नाम जुड़ने से वंचित न हो. अवांछित मतदाता का नाम सूची से कट जाए, यही प्रयास सभी का होगा.”
- Jan 08, 2026 11:58 IST
Breaking News Today Live Updates: फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले में ईडी की कार्रवाई, 6 राज्यों में 15 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को देश के छह राज्यों में 15 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. ईडी ने ये अभियान फर्जी नौकरियों का लालच देकर लोगों को ठगने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ की. अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान बिहार में तीन, पश्चिम बंगाल में दो, केरल में चार, तमिलनाडु में एक, गुजरात में एक और उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर छापेमारी की गई.
The Enforcement Directorate is conducting searches at 15 locations across India in a fake government job scam against an organised gang involved in scamming people by offering fake jobs. The raids are being carried out at three places in Bihar, two in West Bengal, four in Kerala,…
— ANI (@ANI) January 8, 2026 - Jan 08, 2026 11:21 IST
Breaking News Today Live Updates: चेन्नई में पोंगल गिफ्ट हैम्पर योजना, 2.22 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को फायदा
Breaking News Today Live Updates: चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आज यानि गुरुवार को चेन्नई के अलंदूर में एक राशन की दुकान पर 3 हजार रुपये की पोंगल गिफ्ट हैम्पर योजना की शुरूआत की. वहीं इसके साथ ही पोंगल त्योहार को लेकर 2.22 करोड़ से ज्यादा तमिलनाडु राज्य राशन कार्ड धारकों को कैश, चावल, चीनी, गन्ना, धोती और साड़ी देना शुरू किया गया है.
- Jan 08, 2026 10:26 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली का तापमान पांच डिग्री से नीचे गिरा, पालम में सबसे कम तापमान
दिल्ली का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया है. यह सुबह के सीजन के सबसे सर्द बताया जा रहा है. अब तक दिल्ली का तापमान पांच डिग्री से कम कभी नहीं गया था. दिल्ली का न्यूनतम तापमान पालम में दर्ज किया गया.
- Jan 08, 2026 10:07 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के बवाना और गाजीपुर में मुठभेड़, दो मोस्ट वांटेड समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के दो स्थानों पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बवाना में हुई मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस ने राजेश बावनिया गैंग के बदमाश अंकित मान को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर इलाके में हुई. जहां मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ऑपरेशन के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की पहचान पहचान जाफराबाद निवासी अमीन और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
- Jan 08, 2026 09:47 IST
Breaking News Live Updates: राजस्थानः नागौर के पास बड़ा हादसा, 2 की मौत, 4 घायल
Breaking News Live Updates: राजस्थान के नागौर के सुरपालिया के करीब सडक हादसा हो गया. स्कॉर्पियो और बस की आपस में भीडंत हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन से चार लोग घायल हो गए.
- Jan 08, 2026 07:38 IST
Breaking News Live Updates: कर्तव्य पथ पर 2026 के गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल जारी
Breaking News Live Updates: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 2026 के गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास जारी है.
#WATCH | Rehearsal for the 2026 Republic Day parade underway at Kartavya Path in Delhi. pic.twitter.com/We4TT5hQ4l
— ANI (@ANI) January 8, 2026 - Jan 08, 2026 07:35 IST
Breaking News Live Updates: ज्ञानेश्वर नगर में वार्ड नंबर 92 से शिवसेना उम्मीदवार को लगी चोट, हालत गंभीर
Breaking News Live Updates: महाराष्ट्र में बुधवार शाम को करीब 5 बजे संत ज्ञानेश्वर नगर में वार्ड नंबर 92 से शिवसेना उम्मीदवार सलीम कुरैशी के पेट में चोटें आईं हैं. उनकी हालत गंभीर है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही हैं.
Maharashtra | Shiv Sena candidate Salim Qureshi from Ward No. 92 suffered some cut injuries on his stomach in Sant Dyaneshwar Nagar yesterday, around 5 pm. He is out of danger. Police teams are working on field and taking further legal action: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 8, 2026 - Jan 08, 2026 07:21 IST
Breaking News Live Updates: जम्मू और कश्मीर पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक में अमित शाह होंगे शामिल
Breaking News Live Updates: जम्मू और कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा की समीक्षा बैठक अमित शाह करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर पर एक हाई-लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us