/newsnation/media/media_files/2025/12/25/breaking-news-today-live-updates-25-december-2025-2025-12-25-06-58-20.jpg)
Breaking News Today
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में वीर दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ‘साहिबजादों’ की शहादत को लेकर हर साल मनाया जाता है. पीएम मोदी भारत मंडपम में होने वाले इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. रेल किराए में आज से बढ़ोतरी होगी. रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को बढ़ोतरी का ऐलान किया था. पीएम मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 26, 2025 08:14 IST
Breaking News live Updates: यूपी के सोनभद्र में बाइक और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, एक घायल
Breaking News live Updates: यूपी के सोनभद्र में भीषण हादसा सामने आया है. यहां पर एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस इस हादसे में तीन की मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया.
- Dec 26, 2025 07:31 IST
Breaking News live Updates: गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप
Breaking News live Updates: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.
An earthquake of magnitude 4.4 occurred in Kachchh, Gujarat, at 4.30 IST today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/0Jb7nU5ogI
— ANI (@ANI) December 26, 2025 - Dec 26, 2025 07:07 IST
Breaking News live Updates: कर्नाटक: मैसूरु में हीलियम गुब्बारे का सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, 5 घायल
Breaking News live Updates: कर्नाटक के मैसूरु में गुरुवार को गुब्बारे भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले हीलियम गैस सिलेंडर के फटने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य घायल हो गए. यह घटना शहर में मैसूर पैलेस के जयमारतंडा गेट के सामने रात करीब 8.30 बजे सामने आई. गुब्बारे बेचने वाले की पहचान सलीम (40) के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तोफिया गांव का निवासी है.
- Dec 26, 2025 07:03 IST
Breaking News live Updates: महाराष्ट्र: नवी मुंबई में एक केमिकल कंपनी में भीषण आग
Breaking News live Updates: नवी मुंबई के तालोजा स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में शुक्रवार को एक रसायन कंपनी में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मी आग बुझाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयासरत हैं. धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | A massive fire broke out at a chemical company in the Taloja MIDC area. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/LXBAv0lcjV
— ANI (@ANI) December 25, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us