/newsnation/media/media_files/2026/01/08/breaking-news-today-live-updates-8-january-2026-2026-01-08-06-35-48.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Live Updates: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव प्रचार को लेकर कई दिग्गज मैदान में उतर गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वे राज्य के कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वह माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं. सीएम माघ मेले में मौजूद संतों और धार्मिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी पहुंचेंगे. वहीं पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर होंगे. यहां पर सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.
- Jan 10, 2026 21:53 IST
Breaking News Live Updates: पूर्वी मिसिसिपी में 6 लोगों की गोली मामले में एक संदिग्ध हिरासत में
Breaking News Live Updates:अमेरिका के पूर्वी मिसिसिपी में सरेआम गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इसके बाद शनिवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि अलबामा सीमा के पास वेस्ट प्वाइंट कस्बे में ‘हिंसा के कारण कई निर्दोष लोगों की जानें गईं. शेरिफ ने डब्ल्यूटीवीए को बताया कि तीन स्थानों पर छह लोगों की मौत हुई.
- Jan 10, 2026 20:23 IST
Breaking News Live Updates: भाजपा ने झारखंड में प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए नियुक्त किया चुनाव अधिकारी
Breaking News Live Updates: झारखंड में अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. जुएल ओरांव चुनाव प्रभारी रहेंगे. 20 जनवरी से पहले राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कर लिया जाएगा.
- Jan 10, 2026 19:29 IST
Breaking News Live Updates: मेरठ से अगवा लड़की और आरोपी दोनों हरिद्वार से बरामद
Breaking News Live Updates: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में कपसद गांव से अगवा लड़की और आरोपी लड़का हरिद्वार में मिले. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं मेरठ पुलिस की एक टीम हरिद्वार रवाना हो चुकी है और दोनों को जल्द मेरठ लेकर आएगी.
- Jan 10, 2026 18:03 IST
Breaking News Live Updates: गुजरात के सोमनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वाभिमान पर्व में लेंगे हिस्सा
Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. शनिवार को वह सोमनाथ पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे.
- Jan 10, 2026 13:03 IST
Breaking News Live Updates: दिल्ली थाना शालीमार बाग इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Breaking News Live Updates: दिल्ली थाना शालीमार बाग इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है. खास बात यह है कि रचना यादव के पति की भी कुछ साल पहले बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में रचना ने हार नहीं मानी और इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए केस को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया था. अब रचना यादव की हत्या के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति की हत्या के मामले में शामिल कुछ आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उन्हीं बदमाशों पर शक जताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. सवाल है कि क्या यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है? क्या इंसाफ की लड़ाई लड़ने की कीमत रचना यादव को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी?
- Jan 10, 2026 12:55 IST
Breaking News Live Updates: तुर्कमान गेट पथराव मामले में तीन और गिरफ्तारियां
Breaking News Live Updates: तुर्कमान गेट पथराव मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. कुल गिरफ्तारियों की संख्या अब 16 तक पहुंच चुकी है.
- Jan 10, 2026 12:23 IST
Breaking News Live Updates: पंजाब के होशियारपुर में बस और कार में टक्कर, चार लोगों की मौत
Breaking News Live Updates: पंजाब के होशियारपुर में पंजाब रोडवेज की बस और एक कार की टक्कर हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.
- Jan 10, 2026 11:40 IST
Breaking News Live Updates: माघ मेले में CM योगी ने संगम में किया पवित्र स्नान
Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के दौराना संगम में पवित्र स्नान किया.
#WATCH | Prayagraj | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes holy dip at Sangam during Magh Mela pic.twitter.com/7yaIYvia0b
— ANI (@ANI) January 10, 2026 - Jan 10, 2026 11:31 IST
Breaking News Live Updates: जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है, RJD को लेकर बोलीं रोहिणी आचार्य
Breaking News Live Updates: बीते दिनों जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले को लेकर राउज एवन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें लालू यादव और परिवार के सदस्यों समेत 41 पर आरोप तय किए है. वहीं 52 को बरी कर दिया गया. इस बीच तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गई "बड़ी विरासत" को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, "अपने" और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी "नए बने अपने" ही काफी होते हैं. हैरानी तो तब होती है, जब "जिसकी" वजह से पहचान होती है, जिसकी वजह से वजूद होता है, उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आ कर मिटाने और हटाने पर "अपने" ही आमादा हो जाते हैं. जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है. तब "विनाशक" ही आंख-नाक और कान बन बुद्धि-विवेक हर लेता है.
बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी "बड़ी विरासत" को तहस - नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, "अपने" और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी "नए बने अपने" ही काफी होते हैं ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 10, 2026
हैरानी तो तब होती है , जब "जिसकी" वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के… - Jan 10, 2026 11:05 IST
Breaking News Live Updates: BJP के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा
Breaking News Live Updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का आज यानि शनिवार से तमिलनाडु का दौरा शुरू करने वाले हैं. वे दो दिन के लिए तमिलनाडु दौरे पर होंगे. वे बीजेपी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तमिलनाडु के प्रोफेशनल्स के साथ बातचीत करेंगे.
- Jan 10, 2026 08:48 IST
Breaking News Live Updates: मुंबई: गोरेगांव में फ्रिज में धमाका, घर के अंदर 3 लोगों की मौत
Breaking News Live Updates: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में फ्रिज में धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात के कारीब 3 बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू कर लिया है। घटना के वक्त एक ही घर में सो रहे तीन लोगों आग में झुलसकर मौत हो गई.
- Jan 10, 2026 08:27 IST
Breaking News Live Updates: गलत रनवे पर उतरा दिल्ली आ रहा अफगानिस्तान का विमान, बड़ा हादसा टला
Breaking News Live Updates: अफगानिस्तान से दिल्ली आ रहा एक विमान गलत रनवे पर उतर गया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया.
- Jan 10, 2026 07:25 IST
Breaking News Live Updates: हम तय करेंगे की कौन सी कंपनियां वेनेजुएला में जाएंगी: ट्रंप
Breaking News Live Updates: वेनेजुएला के तेल उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर अमेरिकी तेल कंपनियों के अफसरों के संग एक बैठक होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम यह निर्णय लेंगे कि कौन सी कंपनियां वेनेजुएला में आएंगी.
- Jan 10, 2026 07:22 IST
Breaking News Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर जाएंगे
Breaking News Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर जाएंगे। वे राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us