/newsnation/media/media_files/2025/03/24/uW6rLO3csBs5wTiD2Qaa.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. रविवार को इस सीजन का दूसरा और तीसरा मैच हुई. 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से जीत दर्ज की, वहीं तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ. जिसमें सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की.
वहीं देश का मौसम तेजी से बदल रहा है. गर्मी का सितम शुरू हो चुका है. राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से अगले पांच दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं सोमवार को गुजरात के तटीय इलाकों में लू चलने की संभावना है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. रविवार की प्रमुख खबरों में एक खबर दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशंवत वर्मा से जुड़ी रही. दरअसल, जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर रविवार को एक बार फिर से अधजले नोट मिले हैं. एक सफाई करने वाले कर्मचारी ने बताया कि उसे सफाई करते वक्त पत्तों के बीच में जले हुए 500 रुपये के नोट मिले हैं.
2. वहीं रविवार की दूसरी खास खबर मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोपियों से जुड़ी रही. दरअसल, जेल में नशा ना मिलने से मुस्कान और साहिल बेचैन हैं.
आज के खास समाचार
1. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. जो 26 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान सदन में तीसरी कैग रिपोर्ट पेश की जा सकती है.ॉ
2. उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में सोमवार को लखनऊ की अदालत में सुनवाई होगी.
3. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर जाएंगी. जहां वह विधानसभा को भी संबोधित करेंगी.
4. उधर आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से विशाखापट्टनम के एसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक आंधी और बारिश की आशंका, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
-
Mar 24, 2025 15:21 IST
'इफ्तार पार्टी एक इबादत, इसमें सियासत नहीं होनी चाहिए', केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि इफ्तार पार्टी एक इबादत है और इसमें सियासत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, "इसका विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से जुड़े लोग हैं. वे अपनी राजनीति कर रहे हैं. इफ्तार पार्टी एक इबादत है और इसमें राजनीति नहीं हो सकती. वे सिर्फ राजनीति करना चाहते थे, उनका मुसलमानों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है."
#WATCH | Delhi: On several Muslim organisations reportedly boycotting Iftar party hosted by Bihar CM Nitish Kumar, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "Those who opposed it are the ones associated with the Rashtriya Janta Dal and Congress... They are doing their… pic.twitter.com/Kv43qzndCp
— ANI (@ANI) March 24, 2025 -
Mar 24, 2025 11:32 IST
पिछले आठ साल में यूपी कानून व्यवस्था एक नंबर पर- ब्रजेश पाठक
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पिछले आठ साल में पूरे देश में नंबर एक पर है. अपराधी थर-थर कांप रहे हैं. बीजेपी ने जो नारा दिया था हम उसपर काम कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सरकार और कानून में भरोसा है. आठ सालों में राज्य में बदलाव हुआ है. राज्य तेजी से विकसित हो रहा है.
#WATCH | Lucknow, UP | On BJP government in UP completing 8 years, UP Dy CM Brajesh Pathak says, "The law and order situation in Uttar Pradesh is number one in the country... The slogan of fear-free governance given by the BJP in 2017 has been fulfilled today... Uttar Pradesh is… pic.twitter.com/h6ylv5VJov
— ANI (@ANI) March 24, 2025 -
Mar 24, 2025 11:27 IST
यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर CM योगी ने सूचना विभाग की पुस्तिका का किया विमोचन
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज आठ साल पूरे हो गए. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में यूपी सूचना विभाग की पुस्तिका का विमोचन किया.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi unveiled UP Information Department's booklet on the occasion of the completion of 8 years of his government pic.twitter.com/oiMpnqqXdr
— ANI (@ANI) March 24, 2025 -
Mar 24, 2025 10:25 IST
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर डंपर ने तीन कारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Uttarakhand News: उधर उत्तराखंड में सोमवार को एक हादसा हो गया. जहां देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
Uttarakhand | Two people died after a dumper hit three cars at Lacchiwala toll plaza on the Dehradun-Haridwar highway. Police and SDRF are carrying out rescue operations at the spot to remove people trapped in vehicles: Superintendent of Police (Rural) Jaya Baluni
— ANI (@ANI) March 24, 2025 -
Mar 24, 2025 10:19 IST
कॉमेडियन कुणाल कामरा के सेट पर तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई, शिवसेना कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद हंगामा मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल के अलावा 19 अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ के आरोप में FIR दर्ज की गई है. शिवसेना नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Maharashtra | FIR Registered against Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal and 19 others for vandalising the Habitat standup comedy set yesterday. FIR registered under various sections of BNS and Maharashtra Police Act.
— ANI (@ANI) March 24, 2025