/newsnation/media/media_files/2025/03/23/SsohtAPY7VBvGlWo6GmG.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं. आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली में इस सप्ताह तापमान 38 डिग्री आसपास जाने का अनुमान है. इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात में रविवार को प्रचंड गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश होने की पूर्वानुमान जताया है.
कल की प्रमुख खबरें
1. शनिवार को आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत हो गई. ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली और रिंकू सिंह शाहरुख खान के साथ डांस करते नजर आए.
2. वहीं कल की प्रमुख खबरों में एक खबर संसद से जुड़ी यहां जहां केंद्र सरकार के एक बयान में माना कि चीन ने लद्दाख में 2 नए कस्बे बनाए हैं.
आज दिनभर इन इवेंट्स पर रहेगी विशेष नजर
1. आज यानी रविवार IPL 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम होगा. मैच दोपहर 3.30 बजे से खेल शुरू होगा.
2. वहीं आईपीएल का तीसरा मुकाबला रविवार शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
3. वहीं रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का आखिरी दिन है.
-
Mar 23, 2025 15:19 IST
नागपुर के इन इलाकों से आज हट जाएगा कर्फ्यू, पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था. नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया कि नागपुर शहर के कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में आज दोपहर तीन बजे से पूरी तरह से कर्फ्यू को हटा लिया जाएगा.
Nagpur violence | Curfew in Kotwali, Tehsil, Ganeshpeth and Yashodhara Nagar Police Station areas of Nagpur city is being completely lifted from 3 pm today: Ravinder Singal, Commissioner of Police Nagpur
— ANI (@ANI) March 23, 2025 -
Mar 23, 2025 12:15 IST
गुजरात की विसावदर विधानसभा उपचुनाव में उतरेगी AAP, गोपाल इटालिया को बनाया उम्मीदवार
Visavadar Assembly by-elections: गुजरात की विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है. आप ने इस सीट से गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Aap Aadmi Party (AAP) fields Gopal Italia as its candidate for Visavadar Assembly by-elections in Gujarat. pic.twitter.com/BAeofQwiOh
— ANI (@ANI) March 23, 2025 -
Mar 23, 2025 10:22 IST
दिल्ली के द्वारका इलाके में मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े काला जठेड़ी गैंग के दो शार्पशूटर
Delhi News: वहीं दिल्ली के द्वारिका इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH | Delhi: The Special Cell arrested two sharpshooters of the Kala Jathedi gang after an encounter in the Dwarka area last night. Both the criminals have been shot in the leg: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 23, 2025
(Video Source: Delhi Police) pic.twitter.com/PoJZVBe7cR -
Mar 23, 2025 10:18 IST
दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, खुदकुशी की आशंका
Delhi News: राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में रविवार सुबह एक पेड़ पर युवक-युवती का शव लटका मिला. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Delhi | The bodies of a boy and a girl were found hanging from a tree in Deer Park in South West District of Delhi. The initial investigation indicates it to be a suicide. Further investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 23, 2025 -
Mar 23, 2025 10:02 IST
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जोरदार बारिश, बीरभूम जिले में सुबह से हो रही रिमझिम
West Bengal Rain: जहां उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं देश के कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई है. शनिवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई तो आज पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सुबहर से ही बारिश हो रही है. इस बीच बीरभूम जिले में सुबह से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है.
#WATCH | West Bengal: Birbhum experiences rainfall this morning. pic.twitter.com/vN4oOiKWfM
— ANI (@ANI) March 23, 2025