Breaking News: बीजेपी ने लोकसभा के सभी सांसदों को जारी किया व्हिप, शुक्रवार को सदन में मौजूद रहने के दिए निर्देश

न्यूज नेशन के इस पेज पर खबरों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें, यहां पर देश-विदेश के साथ राज्यों से जुड़ी ताजा जानकारी आपको मिलती रहेगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Breaking News today 17 March

Breaking News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 22 मार्च से शुरू होने जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गेंद पर लार लगाने पर रोक लगाई है. बीसीसीआई में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. मुंबई गुरुवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाने वाला है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ही गेंद को चमकाने को लेकर आईसीसी ने पहले ही लार लगाने के पुराने चलन पर रोक लगाई थी. अन्य खबरों में हाईकोर्ट युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर गुरुवार को फैसला सुना सकता है. चहल और धनश्री ने इस वर्ष पांच फरवरी को मुंबई के एक कुटुम्ब कोर्ट में तलाक याचिका दायर की थी. ऐसी अन्य खबरों के अपडेट के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें. 

  • Mar 20, 2025 16:49 IST

    बीजेपी ने लोकसभा के सभी सांसदों को जारी किया व्हिप

    BJP issues three-line whip: बीजेपी ने लोकसभा के सभी सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर शुक्रवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है. दरअसल, सभी सांसदों को 21 मार्च को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा गया है. शुक्रवार को  लोकसभा गिलोटिन लगाएगी. बता दें कि संसद में गिलोटिन का मतलब है, वित्तीय मामलों को एक साथ लाकर तेजी से पारित करने से है. ये प्रक्रिया बजट सत्र के दौरान आम मानी जाती है.



  • Mar 20, 2025 12:16 IST

    नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या

    भागलपुर में गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना नवगछिया के जगतपुर गांव की है. पारिवारिक विवाद में गोली चली. इसमें मंत्री के भांजे की जान चली गई.



  • Advertisment
  • Mar 20, 2025 10:31 IST

    छत्रपति संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की बढ़ाई सुरक्षा

    छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर राज्यव्यापी विवाद खड़ा हो गया है. एक ओर पुलिस की कड़ी पहरेदारी है. वहीं कब्र के पीछे सुरक्षात्मक दीवार में किसी को प्रवेश करने से रोकने को लेकर बड़े बड़े पट्टों को लगाया गया. इसके जरिए कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. 



  • Mar 20, 2025 10:27 IST

    नासिक डबल हत्याकांड: पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

    नासिक डबल हत्याकांड के केस में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. संदिग्ध आरोपियों से गहन पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. रंग पंचमी के दिन ही दो भाइयों की हत्या से बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है. दो भाई उमेश उर्फ मन्ना

     

    जाधव और प्रशांत जाधव की रात में उपनगर पुलिस स्टेशन के करीब हत्या कर दी गई. 



Breaking news Aaj ki taza khabar Liveupdates
      
Advertisment