/newsnation/media/media_files/2025/03/18/DFC9jQeXWCyxooTFbdLO.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं. आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. देशभर के मौसम में बदलाव जारी है. उत्तर भारत के मैदानों से लेकर दक्षिण भारत तक गर्मी पड़ने लगी है. कई राज्य हीटवेव की चपेट में हैं. वहीं आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना है. जिससे इन राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. राजधानी दिल्ली में सोमवार से रायसीना डायलॉग की शुरुआत हो गई. इस बार इस कार्यक्रम में 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
2. सोमवार को पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
3. उधर महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार शाम हिंसा भड़क गई. दरअसल, औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच नागपुर में पथराव और आगजनी हो गई. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
4. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के बच्चों की सिक्योरिटी को हटवा दिया है. ट्रंप ने बाइडन पर टैक्सपेयर्स के पैसों से मौज करने का आरोप लगाया है
आज इन ख़बरों पर रहेगी खास नजर
1. भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 10 महीने बाद आज अपने साथी बुच विल्मोर के साथ धरती पर लौटेंगी.
2. उधर सुप्रीम कोर्ट में रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट की धारा 53(2) को चुनौती दी गई है. बता दें कि इस धारा के तहत निर्विरोध यानी चुनावों में वोटिंग के बिना विजेता चुने जाते हैं. इसके तहत मांग की गई है NOTA को कैंडिडेट मानकर चुनावों में वोटिंग कराई जानी चाहिए.
3. वहीं राजधानी दिल्ली में तीन दिन तक चलने वाले रायसीना डायलॉग का दूसरा दिन है. मंगलवार को अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगी.
4. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. इस दौरान वह यूक्रेन में युद्धविराम का रास्ता निकालने पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत, झमाझम होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
-
Mar 18, 2025 15:16 IST
रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाख रुपये का सामान जलकर खाक
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार को प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
#WATCH | Haryana | Fire broke out in a plastic cooler manufacturing factory in Rewari's industrial area. 20-25 fire tenders reached the spot to control the fire pic.twitter.com/o1CjTFjoyf
— ANI (@ANI) March 18, 2025 -
Mar 18, 2025 11:59 IST
दिल्ली के द्वारका की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां और 2 फैक्ट्रियां जलकर राख
Delhi News: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार को एक भीषण अग्निकांड हो गया. दरअसल, द्वारिका के मोड़ इलाके में भीषण आग लग गई. जिसमें 30 झुग्गियां और 2 फैक्ट्रियां जलकर राख हो गई. गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस को रात करीब दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी, उसके बाद 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जिन्होंने सुबह करीब साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. -
Mar 18, 2025 10:40 IST
महाराष्ट्र के पालघर में पानी की टंकी का स्लैब टूटने से दो बच्चों की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर पानी की टंकी का स्लैब टूटने से दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा जिले के सुखदांबा गांव में सोमवार को हुआ. जहां पानी की टंकी का स्लैब गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, 3 बच्चे स्कूल के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़े थे, तभी अचानक टंकी का स्लैब टूट गया. हादसे में हर्षदा पागी और एक अन्य छात्र की मौत हो गई. -
Mar 18, 2025 10:37 IST
बजट सत्र के दूसरे फेज का आज 5वां दिन
Budget Session 2025: आज यानी मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन है. मंगलवार को सदन में 8 मंत्रालयों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जाएगी. ये रिपोर्ट कई मामलों से जुड़ी होगी. इसमें गृह, कृषि, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय आदि शामिल हैं. उधर विपक्ष लगातार फर्जी वोटर आईडी को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है. जिसे लेकर बीते दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट तक कर दिया.