/newsnation/media/media_files/2024/10/24/1uVKziXlWQ7iNMivnHJQ.jpg)
Breaking News
Breaking News LIVE: नमस्कार, आज 3 जुलाई 2025, दिन गुरुवार है. न्यूजनेशन की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की बड़ी खबरों में पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा रहने वाली है. पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर है. वे बुधवार को घाना में थे. जहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और घाना के राष्ट्रीय सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी घाना संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ…
-
Jul 03, 2025 16:56 IST
RCom का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ घोषित, कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी RCom के लोन अकाउंट को ‘फ्रॉड’ घोषित कर दिया गया है. मतलब खुले तौर पर ये कहा जा रहा है कि अनिल अंबानी डिफॉल्टर हैं, फ्रॉड हैं. मगर केंद्र सरकार अपनी इस चहेते पर काफी मेहरबान हैं.
-
Jul 03, 2025 12:29 IST
अरविंद केजरीवाल बोले- बिहार में चुनाव लड़ेगी AAP, कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप बिहार चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं होगा. केजरीवाल ने इंडिया ब्लॉक को लेकर भी साफ किया है ये सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. स्थानीय चुनाव में किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी आप.
-
Jul 03, 2025 12:16 IST
बागेश्वरधाम में बड़ा हादसा
बागेश्वरधाम में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक टीन शेड गिर गया है, जिस वजह से एक आदमी की मौत हो गई है. आठ लोग घायल हैं.
-
Jul 03, 2025 09:46 IST
घाना की संसद में में पीएम मोदी का संबोधन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना में है. घाना में आज उनका दूसरा दिन है. वे आज घाना की संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे.
-
Jul 03, 2025 09:44 IST
न्यू जर्सी में क्रैश हुआ स्काईडाइविंग प्लेन
अमेेरिका के न्यूजर्सी स्थित मोनरो टाउनशिप में क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां टेकऑफ के दौरान, रनवे से आगे निकलने के बाद 15 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया. क्रैश के कारणों की जांच शुरू हो गई है.
-
Jul 03, 2025 09:43 IST
दिल्ली में डबल मर्डर
नई दिल्ली के लाजपत इलाके में मां-बेटे की हत्या हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.
-
Jul 03, 2025 09:41 IST
2 दिन के लिए बंद रहेगा ईरान का एयरस्पेस
ईरान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पश्चिमी और मध्य ईरान के अपने एयरस्पेस को शुक्रवार तक बंद करने का ऐलान किया है. राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकांश इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.