Noida Traffic Advisory: संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज दिल्ली कूच करेंगे. दिन में 12 बजे के आसपास अलग-अलग संगठनों के किसान महामाया फ्लाईओवर के पास जमा होंगे. वहीं कुछ और किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के परी चौक से ट्रैक्टर ट्राली के साथ कूच करेंगे. किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए महामाया फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है. वहीं कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है. वहीं, जाम आदि से बचने के लिए नोएडा पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.
ट्रैफिक जाम से बचने को इन विकल्पों पर करें गौर-
1- नोएडा सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक तक रास्ता
2- DND बॉर्डर से दिल्ली जाने वाली गाड़ियां वाया फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करें
3- कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से निकलने वाली गाड़ियां वाया महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गुजरें
4- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली को जाने वाली गाड़ियां चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज वाला रूट लें
5- ग्रेटर नोएडा टू दिल्ली वाली गाड़ियां हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए मॉडल टाउन पहुंचें