/newsnation/media/media_files/2025/03/17/iKiAY2sqbPAYGWB1ayKl.jpg)
Breaking News
Breaking News: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार यानि 22 मार्च से हो रही है. पहले मुकाबले में आरसीबी और केकेआर की टीम के बीच टक्कर होगी. लंदन स्थित हीथ्रो हवाई अड्डे पर विद्युत आपूर्ति पूरी न होने के कारण शुक्रवार को कई उड़ाने प्रभावित हुईं. यहां के एक पावर स्टेशन में आग लग गई थी. अब स्थि​ति काबू में होती दिख रही है. प्रशासन ने शुक्रवार को यहां पर कुछ उड़ानों को दोबारा से शुरू करने की योजना बनाई है. ऐसी उम्मीद है कि शनिवार को सभी उड़ानें फिर से बहाल हो जाएंगी. 22 मार्च को भाजपा अपना स्थापना दिवस बना रही है. इस दौरान देशभर के 75 स्थानों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे.
- Mar 22, 2025 16:24 IST
बांग्लादेश में अधिकतर हिंदू हिंसा के शिकार-RSS
संघ ने प्रतिनिधि सभा की बैठक को लेकर बांग्लादेश को लेकर प्रस्ताव पास किया है. इस दौरान संघ को लेकर कहा कि बांग्लादेश में अधिकतर हिंदू ही हिंसा के शिकार हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर UN को दखल देना चाहिए.
- Mar 22, 2025 14:00 IST
नागपुर: हिंसा पर CM फडणवीस ने हाई लेवल मीटिंग की
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हिंसा पर हाई लेवल बैठक की है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जिनका नुकसान हुआ, उनकी 3-4 दिनों में भरपाई होगी.
- Mar 22, 2025 10:34 IST
चेन्नई: परिसीमन के विरोध में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक
चेन्नई में परिसीमन के विरोध को लेकर विपक्षी दलों को बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद हैं. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने इस बैठक को बुलाया. स्टालिन के अनुसार, आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष परिसीमन तय करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
- Mar 22, 2025 09:59 IST
नागपुर: हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हामिद इंगिन्या गिरफ्तार
नागपुर हिंसा की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंगिन्या और यूट्यूबर मोहम्मद शहजाद खान को पुलिस ने पकड़ लिया है.
- Mar 22, 2025 07:55 IST
Bihar: बगहा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
बिहार के बगहा में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां 4 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.