/newsnation/media/media_files/2025/03/11/dJX7ukVsCxwrvTUbvQP5.jpg)
Breaking News
रविवार यानी 16 मार्च को पीएम मोदी का खास इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा. यह इंटरव्यू अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया है. फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ तीन घंटे की बातचीत की. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम-मिजरोम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बिहार में कांग्रेस कन्हैया कुमार की अगुवाई में पालयन रोको, नौकरी दो की यात्रा शुरू करने वाली है. इस तरह कई खबरों के अपडेट हम आपको समय-समय पर देते रहेंगे. आप न्यूज नेशन के इस पेज से बने रहें.
-
Mar 16, 2025 20:34 IST
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर
Jammu Kashmir News: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां अब गर्मी पड़ने लगी है तो वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी बर्फ जमी हुई है. इस बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फ की चादर बिछी दिखाई है. पूरा गुलमर्ग सफेद बर्फ से ढका हुआ नजर आया.
#WATCH | Jammu & Kashmir's Gulmarg covered in a blanket of snow
— ANI (@ANI) March 16, 2025
(Earlier visuals) pic.twitter.com/vJ9dAdHM9x -
Mar 16, 2025 19:50 IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, कुपवाड़ा में बरामद किया आईईडी
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के नारिकुट वन क्षेत्र से एक आईईडी बरामद किया. उसके बाद सुरक्षा बलों ने आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया. जिससे बड़ी आतंकी घटना टल गई. बताया जा रहा है कि इस आईईडी को प्रेशर कुकर के अंदर फिट किया गया था.
-
Mar 16, 2025 16:28 IST
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान
Air India Express Flight: अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान 23 मार्च 2025 से हिंडन, गाजियाबाद हवाई अड्डे और जम्मू के बीच प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित होगी. ये फ्लाइट सुबह 11:30 बजे जम्मू पहुंचेगी. उसके बाद दोपहर एक बजे जम्मू से हिंडन के लिए उड़ान भरेगी.
Union Minister Dr Jitendra Singh tweets, "..An Air India Express flight will operate daily (except Saturdays) between Hindon, Ghaziabad Airport and Jammu from 23rd March 2025. Arrival at Jammu 11:30AM. Departure from Jammu for Hindon 1:00PM." pic.twitter.com/njQF4Q44HO
— ANI (@ANI) March 16, 2025 -
Mar 16, 2025 15:07 IST
दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होगी
दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार यानी 16 मार्च होनी है। ये बैठक सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में होगी. शाम 4:30 बजे बैठक आरंभ होगी। बजट पर चर्चा को लेकर बैठक बुलाई है। भाजपा के तमाम विधायक यहां पर मौजूद रहेंगे. 24 तारीख से यहां पर बजट सत्र है.
-
Mar 16, 2025 11:22 IST
हमले में आतंकी हाफिज सईद घायल, अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद जीवित बताया जा रहा है. उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है. झेलम में उस पर हमला हुआ. सईद पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात करने के बाद वापस लौट रहा था. सईद को रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
-
Mar 16, 2025 09:38 IST
गोरखपुर: सीएम योगी के जनता दर्शन, सुनी समस्याएं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की शिकायतें सुनीं. गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ के दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की.
-
Mar 16, 2025 08:56 IST
उदयपुर: मेनार गांव में ‘बारूद की होली’
राजस्थान के उदयपुर में मेनार गांव में पटाखों के साथ मनाई गई ‘बारूद की होली’. इस त्योहार की शुरुआत सबसे पहले इस गांव के योद्धाओं ने मुगलों को युद्ध में हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाने के साथ की थी.
#WATCH | Rajasthan: 'Gunpowder Holi' celebrated in Udaipur's Menar village, with firecrackers, cannons and firearms. (15/03)
— ANI (@ANI) March 16, 2025
As per the locals, this festival was first started by the warriors of this village to celebrate their victory after defeating the Mughals in a battle. pic.twitter.com/PEol4MwMg3 -
Mar 16, 2025 08:52 IST
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान
अहमदाबाद में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत की.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Union Minister of Youth Affairs & Sports Mansukh Mandaviya participates in the 'Fit India Sunday on Cycle' campaign at Sabarmati riverfront pic.twitter.com/w6OBYY2Dwj
— ANI (@ANI) March 16, 2025