![Breaking News today 7 January](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/01/07/149j00S0tTeRo9UyJD1C.jpg)
Breaking News (social media)
Breaking News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में दूसरी लिस्ट को लेकर नाम तय किए जाएंगे. ऐसा अनुमान है कि बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. दूसरी सूची में कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा आज से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान को शुरू करने वाली है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज दरभंगा पहुंचने वाली है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा को आज एक वर्ष पूरे हो गए हैं. इस दौरा तीन दिवसीय सांस्कृतिक और धाार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. यहां पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने आशंका हैं. ये कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक होने वाले हैं.
-
Jan 11, 2025 15:33 ISTयूपी: कन्नौज स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरा
यूपी के कन्नौज स्टेशन पर बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा गिरा गया. कई मजदूर इस दौरान मलबे में दबे हैं.कइयों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरातफरी देखी जा रही है.
-
Jan 11, 2025 14:13 ISTअमित शाह बोले, देश में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ हो रही कार्रवाई
राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है. ड्रग्स तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. 2024 में 16,914 करोड़ रुपये के ड्रग्स की जब्ती हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जोर नशा मुक्त भारत है. उन्होंने बताया कि 8600 करोड़ रुपये के ड्रग्स जला दिया जाएगा.
-
Jan 11, 2025 10:35 ISTदिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में बड़ा हादसा, ऑडी-अर्टिगा कार में भिड़ंत
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में बड़ा हादसा सामने आया. डिवाइडर पार कर एक ऑडी कार ने दूसरी तरफ से आ रही अर्टिगा को भयाकन टक्कर मार दी. हादसे में अर्टिगा कार के ड्राइवर की मौत हो गई.
-
Jan 11, 2025 09:35 ISTमहाराष्ट्र: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई. 2 शहरों में 2 अलग अलग एसआईटी की जांच हो रही है. जांच में सामने आया है कि कई सरकारी अफसर, नेता, पॉलिटिशियन और फेक डॉक्युमेंट बनाने वाले सिंडिकेट इसमें शामिल हैं. वोट बैंक को लेकर वे इस तरह की हरकत में संलिप्त नजर आए.
-
Jan 11, 2025 08:28 ISTदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट का इंतजार होगा खत्म!
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है. दूसरी लिस्ट में करीब दो दर्जन से ज्यादा नाम सामने आ सकते हैं. दिल्ली की 70 सीटों पर भाजपा 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है.
-
Jan 11, 2025 08:28 ISTअयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को हुए पूरे एक साल, आज जुटेंगे लाखों श्रद्धालू
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान एक समारोह आज यानी 11 जनवरी से 13 जनवरी तक होने वाला है. इस दौरान आम लोगों को शामिल किया जाएगा. बीते साल इस ऐतिहासिक समारोह में आम लोगों शामिल नहीं किया गया था.