Boycott Turkey : Pakistan प्रेम तुर्किए पर पड़ा भारी! चोट देने के लिए भारत का ये प्लान

Boycott Turkey: पुणे के मसाला और सूखे मेवे एसोसिएशन ने भी तुर्की से खुबानी के इंपोर्ट का बहिष्कार करने का फैस फैसला किया है, जिससे तुर्किए को भारी नुकसान होगा.

Boycott Turkey: पुणे के मसाला और सूखे मेवे एसोसिएशन ने भी तुर्की से खुबानी के इंपोर्ट का बहिष्कार करने का फैस फैसला किया है, जिससे तुर्किए को भारी नुकसान होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Boycott Turkey :  आतंक का साथ देने पर तुर्किये पर किस तरह की ट्रेड स्ट्राइक की गई है. तुर्की से ट्रेड और टूरिज्म का बहिष्कार किया जा रहा है. 15,000 भारतीय पर्यटकों ने तुर्किए की ट्रिप कैंसिल कर दी है. बुकिंग में 60% से ज्यादा की कमी आई है. सीआईटी ने तुर्किए के साथ व्यापार का बहिष्कार किया. तुर्की सेब के आयात का बॉयकॉट किया गया और जो भी बुकिंग है वह कैंसिल कर दी गई है. कहने का मतलब यह कि आतंक के आका पाकिस्तान का साथ अगर आप देते हैं तो तुर्की जो कि साथ देता रहा उसके खिलाफ बहिष्कार की मुहिम अब शुरू हो चुकी है. भारत के कारोबारी अब तुर्की से आयात ना करने का फैसला ले रहे हैं. पुणे के मसाला और सूखे मेवे एसोसिएशन ने भी तुर्की से खुबानी के इंपोर्ट का बहिष्कार करने का फैस फैसला किया है, जिससे तुर्किए को भारी नुकसान होगा.

Boycott Turkey
      
Advertisment