मणिपुर के चुराचांदपुर में दो स्थानों से बम,रॉकेट बरामद, पुलिस अलर्ट

पुलिस ने बताया कि टिडिम रोड पर विवादास्पद एंग्लो-कुकी वॉर मेमोरियल गेट के पास एक पुल के नीचे संदिग्ध बम मिले हैं. 

पुलिस ने बताया कि टिडिम रोड पर विवादास्पद एंग्लो-कुकी वॉर मेमोरियल गेट के पास एक पुल के नीचे संदिग्ध बम मिले हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
manipur

manipur (social media)

सोमवार को संघर्षग्रस्त मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो स्थानों से  तीन रॉकेट सहित बम, हथियार और विस्फोटक मिले हैं. चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में टिडिम रोड पर विवादास्पद एंग्लो-कुकी वॉर मेमोरियल गेट के करीब एक पुल के नीचे सुबह 10.30 बजे के करीब संदिग्ध बम पाए गए. इस दौरान 36 असम राइफल्स के बम विशेषज्ञों ने जिला पुलिस के साथ मिलकर  दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)  को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने बताया कि नौ आईईडी, एक डेटोनेटर और एक सुरक्षा फ्यूज बरामद किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Unique Wedding: बैंड बाजे, सात फेरे की रस्मों को छोड़ ली संविधान की शपथ, यहां पर हुई अनोखी शादी

एंग्लो-कुकी युद्ध स्मारक द्वार मणिपुर में इस समय अशांति केंद्र है. कुकी समुदाय ने आरोप लगाया कि मैतेई समुदाय के अज्ञात बदमाशों ने बीते साल 3 मई को  गेट को जलाने का प्रयास किया. इस कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव और झड़पें हुईं.

19 दिसंबर, 2022 को मणिपुर लोक निर्माण विभाग ने तत्कालीन चुराचांदपुर जिला आयुक्त को अवैध रूप से निर्मित एंग्लो-कुकी युद्ध शताब्दी गेट को हटाने के लिए एक लिखित निर्देश जारी किया. इसे 21 दिसंबर, 2019 को टिडिम रोड के किनारे बनाया गया था. हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक विवादास्पद गेट को नहीं हटाया है.

दूसरी घटना में सोमवार को 19 गढ़वाल राइफल्स, 58 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), ए-115 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और चुराचांदपुर जिला पुलिस की ओर से चलाए संयुक्त तलाशी अभियान में हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया. चुराचांदपुर के तीजंग गांव के पास थांगजिंग हिल पर तीन बिना विस्फोट वाले रॉकेट मिले.

newsnation Manipur Manipur Crime Voilence
      
Advertisment