Blast in AC: एसी फटने की बढ़ रही घटानाएं, इन बातों का रखें ख्याल

गर्मियों में अकसर एसी फटने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं. एसी के कंप्रेसर पर इस दौरान काफी दबाव देखा जाता है. 

गर्मियों में अकसर एसी फटने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं. एसी के कंप्रेसर पर इस दौरान काफी दबाव देखा जाता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

गर्मियों में अकसर एसी फटने की घटनाएं सामने आती हैं. सर्दी खत्म होने के बाद लोग एसी की सर्विसिंग कराने के बजाय इसे चलाने लगते हैं. इससे एसी के कंप्रेसर पर असर पड़ता है. कभी-कभी यह फट भी जाता है. न्यूज नेशन की टीम ऐसे मामलों की पड़ताल करते हुए एक एसी रिपेरिंग सेंटर पर पहुंची. यहां पर कई सावधानियों पर चर्चा की. एसी मैकेनिंक ने बताया कि पहले के मुकाबले आज के समय में गर्मी काफी बढ़ रही है. यह 50 से 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुकी है. ऐसे में एसी पर लोड अधिक पड़ रहा है. लोग एसी की सर्विसिंग के दौरान इसमें सस्ती गैस भरा रहे हैं. इसके कारण एसी के कंप्रेसर फट रहे हैं. मैकेनिक का कहना है कि एसी को चलाने से पहले इसकी अच्छी से सफाई होनी जरूरी है. इसके साथ सही गैस इसमें डलवानी चाहिए. इसमें फ्लोरन गैस का उपयोग होना चाहिए. अकसर लोग सस्ती गैस भरा लेते हैं. इससे एसी के कंप्रेशन पर असर पड़ता है. इसके साथ वायरिंग पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. कटे हुए तारों के कारण अकसर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं. 

air conditioner blast
      
Advertisment