/newsnation/media/media_files/2025/09/08/bjp-workshop-1st-day-pm-modi-suggests-mps-for-tiffin-meeting-and-swachhta-abhiyan-2025-09-08-06-46-36.jpg)
BJP Workshop
रविवार को भाजपा सांसदों के लिए आयोजित वर्कशॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान, जीएसटी सुधारों की तारीफ की. बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया गया. इसके बाद पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदों को आम जन तक पहुंचाने का अभियान शुरू करेगी.
इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की हर एक विधानसभा में महीने में एक बार टिफिन मीटिंग करें. इस बैठक का उद्देश्य आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनना है और मौके पर ही उनकी समस्या का समाधान करना है. पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि संसदीय समिति की बैठक से पहले और बाद में संबंधित मंत्री और अधिकारियों से मिलकर विषयों पर अच्छे से जानकारी लें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ हमेशा अच्छे से पेश आएं.
सफाई के लिए पीएम ने सिंगापुर का उदाहरण दिया
उन्होंने वर्कशॉप में स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया. पीएम मोदी ने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ नया इनोवेटिव सोचें और करें तभी हम आगे बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सफाई सिर्फ पैसों से संभव नहीं है बल्कि प्रयासों से ही संभव है. उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को अलग-अलग तरीके से समझा जाए.
पीएम बोले- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर नजर रखें
वर्कशॉप में पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन गेम्स के बैन होने के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई ग्रामीण परिवारों को इससे नुकसान हो रहा है. सांसदों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे एजेंडे और पक्षपाती सवालों को पूछने से बचें. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर नजर रखें, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके.
सोमवार को बैठक में एनडीए सासंद होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भाजपा के सहयोगी दल के सांसद भी सोमवार वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी सदस्यों को संबोधित करेंगे. बैठक में सांसदों को नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनावों की तैयारी भी करवाई जाएगी.