BJP Tiranga Yatra: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 मई से 23 मई तक पूरे देश में एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान - ‘तिरंगा यात्रा’ आयोजित करने जा रही है. यह यात्रा न सिर्फ देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और गहरा करने का प्रयास है, बल्कि हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगी. पार्टी का उद्देश्य है कि इस यात्रा के माध्यम से भारत के नागरिकों को यह बताया जाए कि किस तरह देश ने संकट की घड़ी में अपने नागरिकों की रक्षा की और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया.
ऑपरेशन सिंदूर: गर्व और साहस की गाथा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ हाल ही में भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण मिशन रहा, जिसमें दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर भारत ने न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा की, बल्कि अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस अभियान को भाजपा ने "राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत" बताया है. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों की सक्रिय भागीदारी रही, और सौभाग्य से सभी पायलट सुरक्षित लौटे. यह सेना के साहस, प्रशिक्षण और तकनीकी क्षमता का प्रमाण है.
तिरंगा यात्रा: एकता और सम्मान का संदेश
इस यात्रा के माध्यम से भाजपा का उद्देश्य केवल ऑपरेशन की जानकारी देना नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और तिरंगे के सम्मान को जनचेतना का हिस्सा बनाना है. पार्टी मानती है कि जब देश के नागरिक गर्व और समर्पण की भावना से प्रेरित होते हैं, तब राष्ट्र मजबूती से आगे बढ़ता है। इसी सोच के साथ यह यात्रा गांव-गांव, शहर-शहर निकाली जाएगी.
शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी
इस अभियान की रूपरेखा और समन्वयन की जिम्मेदारी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं जैसे- संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग को सौंपी है. इसके अलावा, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी विभिन्न राज्यों में तिरंगा यात्राओं का नेतृत्व करेंगे. यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाएं, जनसभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सेना के जवानों की वीरता और देश की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
राष्ट्रवाद की नई परिभाषा
प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा न सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम है, बल्कि यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक नई परिभाषा पेश करने का प्रयास भी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जिस प्रकार की कुशलता और वीरता दिखाई, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.
भाजपा की यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक बन रही है। यह संदेश दे रही है कि संकट की घड़ी में भारत न सिर्फ अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी देने में सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और तिरंगे का सम्मान अब एक साथ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'याचना नहीं, अब रण होगा,' सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूज नेशन के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने ये दिया जवाब