/newsnation/media/media_files/taIfAL1vNWEmlF7wucTQ.jpg)
Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाने पर ले रहे हैं. राहुल ने आरोप लगाया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद से भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है. राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा भी लगातार अटैकिंग मोड पर है. राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने कहा कि राहुल और कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.
'राहुल गांधी को लगता है LoP का मतलब पाकिस्तान का नेता'
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को जोड़ दिया गया है. कांग्रेस लगातार डीजी-आईएसपीआर की भाषा बोलती है. ये पहली बार नहीं है कि दुनिया ऑपरेशन सिंदूर को सफल बता रही है. पाकिस्तानी सांसद तक भारत के हमले से मची तबाही के बारे में बता रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को कितनी चोट पहुंचाई है, ये तो हर कोई जानता है. बावजूद इसके कांग्रेस पाकिस्तान की तरह बोल रही है. कांग्रेस को लगता है कि एलओपी का मतलब लीडर ऑफ पाकिस्तान होता है.
VIDEO | BJP spokesperson Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) reacts to Congress MP Rahul Gandhi’s ‘X’ post. He said, “Rahul Gandhi speaks like an official Pakistani YouTube content creator. He must know that India and Pakistan are not to be hyphenated, but Congress and Pakistan… pic.twitter.com/pYochxQx0s
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025
राहुल गांधी ने लगाए थे ये आरोप
शुक्रवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की आलोचना की। उन्होंने 'भारत की विदेश नीति फेल हो गई है. राहुल गांधी ने पूछा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है। पाकिस्तान की निंदा करने में किसी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए ट्रंप को किसने कहा? भारत की विदेश नीति पूरी तरह से चरमरा गई है।
VIDEO | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) reacts to Congress leader Udit Raj's remark targeting him. Here’s what he said:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2025
“Since the time our Armed Forces have done Operation Sindoor, few Pakistan-loving leaders are speaking in their language. Udit Raj is… pic.twitter.com/yWcko81Zjf