राहुल गांधी के हालिया बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी राहुल गांधी में कोई परिपक्वता और गंभीरता नहीं आई है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सरेंडर बोलना राहुल की खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है.
भाजपा हेडक्वार्टर में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया, जो पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने भी कभी नहीं बोला, किसी आतंकी संगठन ने नहीं बोला और न ही मसूद अजहर और हाफिज सईद ने. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा न तो भारत सरकार ने की है और न ही भाजपा के किसी प्रवक्ता ने. इसकी घोषणा भारतीय सेना ने की है. सरेंडर शब्द का इस्तेमाल करके राहुल ने सेना का अपमान किया है.
कांग्रेस का इतिहास ही ऐसा रहा है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु ने आगे कहा कि 1965 में जीती हाजी पीर का दर्रा कांग्रेस सरकार ने सरेंडर कर दिया. सिंध का 80 प्रतिशत पानी भी 1960 में कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया. कश्मीर का एक हिस्सा भी 1948 में कांग्रेस सरकार ने सरेंडर कर दिया, कांग्रेस ने ही 1947 में देश का एक तिहाई हिस्सा मुस्लिम लीग के आगे सरेंडर कर दिया. राहुल जी, आपके, आपके खानदान और आपकी पार्टी के कारनामे आजाद भारत के कैलेंडर में सरेंडर से भरे पड़े हैं.
भाजपा ने राहुल को चीन-पाकिस्तान का पेड एजेंट बताया
सुधांशु के अलावा, भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि जैसे राहुल गांधी बार-बार सरेंडर के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे इस वजह से संदेह हो रहा है कि वे कहीं चीन या फिर पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं. कोई भी सभ्य नेता या फिर विपक्ष का नेता ही अपने देश के लिए सरेंडर जैसे शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकता है. अगर कोई नेता ऐसा करता है तो वह राजनीति के लायक ही नहीं है.
राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया
पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया गया था. पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी लॉन्चपैड और 11 एयरबेस तबाह किए गए हैं. बावजूद राहुल गांधी ने भारत के लिए सरेंडर शब्द का इस्तेमाल किया और ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया.