26/11 Attack: ‘जब सेना तैयार तो किसके कहने पर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन नहीं लिया’ कांग्रेस से BJP का सवाल

26/11 Attack: भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने मुंबई हमले के बाद तत्कालीन सरकार द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस से सवाल पूछा है. पढ़ें पूरी खबर…

26/11 Attack: भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने मुंबई हमले के बाद तत्कालीन सरकार द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस से सवाल पूछा है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP attacks Congress over 26 11 Mumbai attack News in hindi

Pradeep Bhandari (X@BJP4India)

26/11 Attack: भाजपा ने एक बार फिर से पाकिस्तान पर निशाना साधा है. भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया कि मुंबई हमले के बाद जब गृहमंत्री से लेकर सेना तक तैयार थी तो पाकिस्तान से बदला क्यों नहीं लिया गया. भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से सवाल किए हैं. 

Advertisment

तीनों सेनाएं पाकिस्तान के खिलाफ तो हमला क्यों नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गुरुवार को भाजपा हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के वक्त जब तत्कालीन गृहमंत्री और तीनों सेनाएं पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के पक्ष में थे तो क्या सोनिया गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप किया और क्या उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का जवाब न दे. क्या वोट बैंक की राजनीति की वजह से उन्हें ऐसा करने पर मजबूत होना पड़ा. 

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा, गांधी परिवार जवाब दे

भंडारी ने आगे कहा कि गांधी और वाड्रा परिवार को ये बात साफ करनी चाहिए क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान के झूठे दावे पर ज्यादा भरोसा कर रहे थे और कह रहे थे कि राफेल विमानों की संख्या दिखाई जाए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों को पूरी आजादी दे दी थी. 

पाकिस्तान कांग्रेस की ए टीम

भंडारी ने आगे पूछा कि आखिर गांधी परिवार 26/11 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, हर बार भारतीय सेना की वीरता पर सवाल क्यों उठाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान की ए टीम है. पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का रुख हमेशा नरम रहता है. उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी के साथ-साथ पूरा गांधी-वाड्रा परिवार व्यक्तिगत रूप से इसके लिए जिम्मेदार है. सेना तैयार थी फिर भी कांग्रेस ने आतंकियों को मार गिराने की आजादी कभी नहीं दी. 

किसके कहने पर सरकार ने हमला रोका

बता दें, हाल ही में पूर्व केेंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करने का उनका मन था लेकिन वैश्विक दबाव के वजह से भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं की. चिदंबरम से भंडारी ने सवाल किया है कि जब उस वक्त कैबिनेट मंत्री, भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना तैयार थे तो यूपीए सरकार मे आखिर वह कौन था, जिसने पाकिस्तान पर हमला न करने का फैसला किया. 

BJP 26/11 Attack
Advertisment