/newsnation/media/media_files/2025/08/17/pm-modi-2025-08-17-17-45-05.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. पार्टी के हेड ऑफिस में चली इस बैठक में संसदीय समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं. वहीं मीटिंग में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी. पीएम मोदी और जेपी नड्डा को उम्मीदवार फाइनल करने को लेकर अधिकृत किया गया है. NDA रविवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर निर्णय ले सकता है. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक कुछ देर में आरंभ होने वाली है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बैठक के लिए पहुंच चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा. चुना गया कैंडिडेट 21 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकता है. इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा. उसी दिन मतगणना भी होने वाली है. नामांकन दाखिल करने को लेकर अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी. दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात में अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया. 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.
सदन में NDA के पास बहुमत मौजूद
लोकसभा में कुल सांसदों की संख्या 542 है. एक सीट खाली है. एनडीए के 293 सांसद हैं. इस तरह से राज्यसभा में 245 सांसद हैं. 5 सीटें रिक्त हैं. एनडीए के पास 129 सांसद हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित सदस्य भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करेंगे. इस प्रकार, सत्तारूढ़ गठबंधन को कुल 422 सदस्यों का समर्थन मिला है. बहुमत के लिए 391 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है. अगस्त 2022 में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं विपक्षी उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को मात्र 182 मतदान मिले. 56 सांसदों ने मतदान नहीं किया था.