/newsnation/media/media_files/0nFWwBur2QBngPoOPqQY.jpg)
BJP National President Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लंबे वक्त से लंबित है. लेकिन अब चुनाव की तारीख सामने आ गई है. 20 जनवरी को भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. 19 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा. के. लक्ष्मण भाजपा के मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे.
ये बन सकते हैं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. खास बात है कि इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता साथ रहेंगे. पीएम मोदी ही नबीन के प्रस्तावक होंगे. उम्मीद है कि वे 20 जनवरी को अध्यक्ष चुने जा सकते हैं.
सीएम-प्रदेशाध्यक्षों को दिल्ली में रहने का आदेश
सूत्रों की मानें तो भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्षों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दिल्ली में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सूत्रों की मानें को भाजपा के मुख्य चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के नाम की घोषणा करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us