राहुल गांधी को भारतीय सेना पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP ने लगाए ये बड़े आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच होने वाली झड़प पर टिप्पणी की थी. आज इस मामले में सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद अब बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फेंस कर उन्हें खरी खोटी सुनाई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच होने वाली झड़प पर टिप्पणी की थी. आज इस मामले में सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद अब बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फेंस कर उन्हें खरी खोटी सुनाई.

author-image
Ravi Prashant
New Update

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को (4 अगस्त) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक मामले में जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, राहुल गांधी ने 9 दिसंबर, 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामला कोर्ट जा पहुंचा. इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए नसीहत दी है. 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो सेना के बारे में आपको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. इस कड़ी टिप्पणी पर बीजेपी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है.

 बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की भारतीयता पर इतना गंभीर कमेंट किया है. हर भारतीय इस बात से आहत है कि एक भारतीय विश्व में सबसे वीर भारतीय सेना के विषय में ये कैसे कह सकता है कि वो चीन से पिट रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या कहा? 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "आज का महत्वपूर्ण मुद्दा अपरिपक्व, गैरजिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वक्तव्यों को लेकर है. मैं जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी हाथ में संविधान लेकर घूमते हैं, और उसे तार-तार करने का जिम्मा भी उठा रखा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे सेना का मनोबल तोड़ने का काम राहुल गांधी और कांग्रेस कर रही है."

SC ने राहुल गांधी की भारतीयता पर टिप्पणी की

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मानहानि मामले में राहुल गांधी को समन किया गया. हाईकोर्ट ने समन पर रोक नहीं लगाया. इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.  SC में याचिका के सुनवाई के दौरान दो जजों (जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह) के बेंच ने राहुल गांधी की भारतीयता पर इतनी गंभीर टिप्पणी की है, एक भारतीय अपनी सेना के लिए कैसे कह सकता है कि वह चीनी सेना से पिट रही है.

भारत-विरोधी है राहुल गांधी का बयान

गौरव भाटिया ने कहा कि यह सवाल पैदा करता है कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते कितने समझदार हैं? ऐसे अपरिपक्व भारत विरोधी सेना का मनोबल तोड़ने वाले बयान बिना तथ्य के खासकर जब गलवान जैसा मामला चल रहा था, हमारी सेना लड़ रही थी, राहुल गांधी ऐसे वक्तव्य क्यों देते हैं यह बड़ा सवाल है। हर मुद्दा उठाने का सही फोरम होता है। संसद में वह बात तथ्यों के साथ क्यों नहीं उठाते। यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने भारत-विरोधी मानसिकता दर्शायी है.

पूरा मामला क्या है?

आपको बता दें कि 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. गलवान में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुए तनाव के बाद राहुल गांधी ने कहा था, "लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्या-क्या पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई पर एक बार भी सवाल नहीं पूछेंगे?" साथ ही राहुल ने चीन के द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जे का भी दावा किया था.

SC ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, "आपको यह कैसे पता कि 2000 वर्ग किलोमीटर पर चीन ने कब्जा किया? आपके पास क्या विश्वसनीय सबूत है? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे. जब सीमा पर संघर्ष हो, तो क्या आप इस तरह की बातें कह सकते हैं? आप संसद में यह सवाल क्यों नहीं पूछते?"

BJP rahul gandhi INDIA bjp-news Rahul Gandhi news rahul gandhi news in hindi
      
Advertisment