मंडी सांसद के बयान से BJP असहमत, 'नीतिगत विषयों पर कंगना बोलने के लिए अधिकृत नहीं'

किसानों पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने कंगना के बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. इस बीच बीजेपी ने भी कंगना के बयान को खुद से अलग कर लिया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
BJP disagrees with Kangana's statement on farmers

किसानों पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने कंगना के बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. इस बीच बीजेपी ने भी कंगना के बयान को खुद से अलग कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने कंगना के बयान से असहमति जताई है. बीजेपी ने कहा कि कंगना का बयान पार्टी का मत नहीं है. कंगना रनौत नीतिगत विषयों पर बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती है.  

Advertisment

bjp
फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ रेप और हत्याएं की गईं.उपद्रवी आंदोलन के दौरान हिंसा फैला रहे थे. वह तो अच्छा हुआ कि बिल वापस ले लिया गया. नहीं तो आंदोलन में बांग्लादेश जैसी लंबी प्लानिंग की गई थी. देश में कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश चल रही थी.  इसके पीछे चीन, अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं.

Farmers Protest India farmers protest Delhi 2024 farmers protest delhi today farmers protest against farm bill farmers protest haryana Delhi Farmers protest delhi farmers protests
      
Advertisment