/newsnation/media/media_files/2025/11/27/sambit-patra-2025-11-27-18-18-55.jpg)
संबित पात्रा Photograph: (X/bjp)
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर नया आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस और उससे जुड़े कई नेता सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर विदेशी स्थानों से अपने अकाउंट ऑपरेट करवा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि इन अकाउंट्स का इस्तेमाल भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजनीतिक नैरेटिव बनाने के लिए किया जा रहा है.
देश से बाहर बैठे लोग करते हैं
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा कि 2014 के बाद से कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने देश की साख को नुकसान पहुंचाने के लिए हर मंच का इस्तेमाल किया. उनके अनुसार राहुल गांधी के समर्थन में सक्रिय कुछ लोग भारत से बाहर बैठे हैं और वही सोशल मीडिया पर ट्रेंड और कैंपेन तैयार करते हैं. पात्रा ने यह भी कहा कि ये लोग सिर्फ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं.
एक्स के फिचर्स सबकुछ आया सामने
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका, यूरोप, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में बैठे लोगों की मदद से कांग्रेस की डिजिटल रणनीति चलती है. इस दावे के पीछे आधार बताया गया X द्वारा हाल ही में लागू किया गया नया फीचर, जिसके तहत किसी भी अकाउंट की लोकेशन और अन्य तकनीकी जानकारी सार्वजनिक हो रही है.
कई कांग्रेस अकाउंट्स विदेशों से रनिंग
BJP नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि पार्टी का आधिकारिक अकाउंट भारत से संचालित दिख रहा है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का स्थान अमेरिका दिख रहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड से जुड़ा था, जिसे अब बदल दिया गया है. इसी तरह हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड में उपयोग किए जा रहे एंड्रॉयड डिवाइस से संचालित बतौर सामने आ रहा है.
कई अकाउंट्स फर्जी चलाए जा रहे हैं
पात्रा ने आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’, ‘गद्दी छोड़ो’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे नैरेटिव विदेशों में बैठकर तैयार किए गए. उन्होंने कहा कि कुछ अकाउंट फर्जी नामों से चल रहे हैं और ये लोग असल में मौजूद भी नहीं हैं. उनके मुताबिक, इस तरह की डिजिटल गतिविधियों का मकसद राजनीति में अस्थिरता पैदा करना और किसी भी तरह राहुल गांधी को सत्ता तक पहुंचाना है.
मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे बीजेपी की “डाइवर्जन स्ट्रैटेजी” बताया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि अगर विदेश से अकाउंट चलाना ही साजिश है, तो भाजपा की गुजरात इकाई का X अकाउंट आयरलैंड से क्यों संचालित हो रहा था? कांग्रेस ने दावा किया कि असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह विवाद खड़ा किया गया है.
Fake narratives are being created about SIR.
— BJP (@BJP4India) November 27, 2025
However, the Supreme Court has clearly stated that the Election Commission is fully empowered to conduct SIR.
What is unfortunate is that the CM of West Bengal said “they will shake the foundation of the country… the BJP will not… pic.twitter.com/QGr1tsIMim
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us