सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर घिर चन्नी, भाजपा ने कहा- कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर चरणजीत सिंह चन्नी फंस गए हैं. BJP ने उन्हें घेर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है.

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर चरणजीत सिंह चन्नी फंस गए हैं. BJP ने उन्हें घेर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP Condemn Charanjit Singh Channi question over Surgical Strike proof

BJP-Congress

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने विवादित बयान से घेरे में आ गए हैं. भाजपा ने चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. भाजपा का कहना है कि गांधी परिवार आंतकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेती. पाकिस्तानी सेना को कांग्रेस ऑक्सीजन देती है. भाजपा ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है.  

Advertisment

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी भी गंभीरता से नहीं लेती है. देश पर जब भी हमला होता है तो कांग्रेस सबूत मांगती है. प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल पूछा जाता है. ऐसे बयानों से ही सेना का मनोबल गिरता है. पाकिस्तान को फायदा मिलता है. कांग्रेस पाकिस्तान की सेना और आतंकियों को ऑक्सीजन देती है. हर दिन कांग्रेस का एक नेता निकल के आता है और पाकिस्तान के समर्थन में कुछ भी ऊल-जुलूल बोल देता है. 

कांग्रेस सीधे PAK से लेती है आदेश- बीजेपी

चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस का पाकिस्तान और आतंकवाद का बचाव करना जारी है. अब चरणजीत सिंह चन्नी ने हमारी सेना पर सवाल उठाए हैं. इस अहम वक्त में कांग्रेस हमारी सेना का मनोबल क्यों गिरा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से आदेश ले रही है. 

अब जानें अपने किस बयान पर घिरे चन्नी

दरअसल, कांग्रेस  वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद, कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा क्या. कहा जाता है कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ. कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखा. किसी को नहीं पता चला.

 

 

 

 

BJP congress pakistan surgical strike charanjit singh channi Channi
      
Advertisment