Rahul Gandhi Vs CEC
कर्नाटक में वोट चोरी की नाकाम कोशिश की गई. उधर, बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे लेकिन आज इनकी फुलझड़ी भी फुस हो गई.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर आज फिर से आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था कि वह हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. इसलिए लोगों को उम्मीद थी कि इस बार वह कुछ बड़ा खुलासा करने वाले हैं. लेकिन राहुल गांधी ने इस बार हाइड्रोजन बम तो नहीं फोड़ा लेकिन चुनाव आयोग और खासतौर पर मुख्य चुनाव आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से वोटर लिस्ट से नाम डिलीट किए जा रहे हैं. राहुल ने इसके लिए कर्नाटक की वोटर लिस्ट का उदाहरण दिया. इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं.
बीजेपी का राहुल पर पलटवार
कर्नाटक में वोट चोरी की नाकाम कोशिश की गई. उधर, बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे लेकिन आज इनकी फुलझड़ी भी फुस हो गई. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है. जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है को पीठ दिखाकर भाग जाते हैं. शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं. गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है. आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है... हर मामले में इनको फटकार ही लगी है. आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा.