Pakistan की फिर से बेइज्जती कराएंगे Bilawal Bhutto?

पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ हालिया संघर्ष के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना पक्ष रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में भारत के साथ हुए संघर्ष के संदर्भ में अपने पक्ष को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसके लिए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को चुना है. यह कदम भारत की नीतियों की नकल करते हुए लिया गया है, क्योंकि भारत पहले ही इस दिशा में अपने प्रतिनिधिमंडल के गठन की घोषणा कर चुका है, जिसमें शशि थरूर और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता शामिल हैं.

Advertisment

बिलावल भुट्टो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी कि पीएम शहबाज शरीफ ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अनुरोध किया.

 इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलावल ने लिखा, "प्रधानमंत्री ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं पाकिस्तान की शांति के लिए इस मामले को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूं. मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं और पाकिस्तान की सेवा में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं."

बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक परिवार (भुट्टो-जरदारी परिवार) से आते हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं. वे पूर्व में पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं.

Bilawal Bhutto Operation Sindoor
      
Advertisment