/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-elections-2025-11-14-20-07-41.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (BJP)
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत “जय छठ्ठी मइया” के साथ की और कहा कि बिहार की जनता ने ऐसा फैसला दिया है जिसे पूरे देश ने महसूस किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने “गर्दा उड़ा दिया है”, और आज हर घर में “मखाने की खीर” बनने का माहौल बना दिया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी ऑफिस में भी कार्यकर्ताओं को मखाने की खीर खिलाकर इस जीत का जश्न मनाया गया.
एक बार फिर एनडीए सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है. “फिर एक बार एनडीए सरकार.” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के संकल्प के लिए मतदान किया है. रिकॉर्ड वोटिंग पर पीएम मोदी ने विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने उनकी अपील को सम्मान दिया. इस चुनाव में बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को सौंपा.
‘M-Y फॉर्मूला’ने किया जादू
पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि एनडीए ने अपने अभियान की शुरुआत उनके गांव से की थी, और आज का यह जनादेश उस सामाजिक न्याय की विरासत को मजबूत करता है. उन्होंने विपक्ष पर अप्रत्यक्ष रूप से तुष्टीकरण आधारित ‘MY फॉर्मूला’मुस्लिम-यादव समीकरण पर राजनीति करने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि बिहार ने इस चुनाव में एक नया ‘M-Y फॉर्मूला’ दिया है महिला और यूथ. उन्होंने कहा कि यही नया गठजोड़ भविष्य के बिहार की ऊर्जा और उम्मीद है.
पीएम मोदी ने बिहार की बेटियों और युवाओं को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि एनडीए की जमीनी टीम ने बूथ स्तर तक बेहतरीन तालमेल दिखाया. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. भारी मतदान, शांतिपूर्ण चुनाव और वंचित समाज का बड़े पैमाने पर वोट डालना. ये सभी चुनाव आयोग की बड़ी उपलब्धियां हैं.
पहले होती थी बार-बार रिपोलिंग
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि यही बिहार कभी माओवादी हिंसा और जंगल राज के लिए जाना जाता था. 2005 से पहले सैकड़ों सीटों पर रिपोलिंग होती थी. लेकिन इस बार बिना किसी भय के शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जो बदलते बिहार की तस्वीर है. बता दें कि इस चुनाव में एनडीए 202 सीटों के साथ सबसे आगे रहा, जबकि बीजेपी को 90 सीटें मिलीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us