एनडीए की एतिहासिक जीत पर सामने आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत की ओर से कदम बढ़ा दिए हैं. इस जीत को लेकर हर कोई उत्साहित है.

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत की ओर से कदम बढ़ा दिए हैं. इस जीत को लेकर हर कोई उत्साहित है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Modi on victory

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत की ओर से कदम बढ़ा दिए हैं. इस जीत को लेकर हर कोई उत्साहित है. बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने इस चुनाव के नतीजों में ऐसे आंकड़े दिखाए कि महागठबंधन की बोलती ही बंद हो गई. एनडीए की इस जीत के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आइए जानते हैं उन्होंने इस जीत पर क्या कुछ कहा. 

Advertisment

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा- 'सुशासन की जीत हुई है. चुनाव में विकास की जीत हुई है. पीएम मोदी ने लिखा कि जनहितैषी भावना की जीत हुई है.  सामाजिक न्याय की जीत हुई है. 

बिहार के हर व्यक्ति का जताया आभार

उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विजय दिलाने के लिए बिहार के प्रत्येक व्यक्ति का आभार. यह जनादेश हमें जनता की सेवा और बिहार के लिए काम करने की नई शक्ति देता है. पीएम मोदी ने कहा- आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.

PM Narendra Modi PM modi Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment