/newsnation/media/media_files/2025/11/14/pm-modi-bjp-office-speech-2025-11-14-19-17-40.jpg)
Bihar Election Result 2025 | PM Modi Live: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में एनडीए ने एक तरफा जीत दर्ज की है. फिर चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या फिर जनता दल यूनाइटेड, एलजेपी और हम. गठबंधन के हर दल ने अपेक्षा के दोगुना नतीजा दिया है. यही वजह है कि एनडीए में जबरदस्त जश्न का माहौल है. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि बीते चुनाव में बीजेपी ने 74 सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके साथ पार्टी दूसरे नंबर पर थी. वहीं पहली पार्टी आरजेडी थी जो बीजेपी से सिर्फ एक सीट पर आगे थी.
ऐसे में इस बार बीजेपी ने अपनी कोई कसर नहीं छोड़ी और पार्टी प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज कर ली. बीजेपी की बिहार में इस ऐतिहासिक जीत का सेहरा एक बार फिर पार्टी फायर ब्रांड नेता नरेंद्र मोदी के सिर ही सजा. पीएम मोदी ने अपने भाषणों और रैलियों और रोड शो के जरिए न सिर्फ जनता बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जीत का भरोसा दिलाया. बेहतरीन नतीजों के बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधित भी किया. पीएम मोदी के संबोधन से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए Newsnationtv.com के साथ.
- Nov 14, 2025 19:55 IST
Bihar Election Result 2025 | PM Modi Live: बंगाल के भाइयों को आश्वस्त करता हूं वहां से भी जंगलराज को उखाड़ फेकेंगे-पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | PM Modi Live: पीएम मोदी ने आगामी चुनावों को लेकर भी विरोधियों को चेतावनी दे दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के भाइयों को आश्वस्त करता हूं वहां से भी जंगलराज को उखाड़ फेकेंगे.
- Nov 14, 2025 19:53 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार का नया कायाकल्प देखने को मिलेगा- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार चुनाव की जीत के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार का नया रूप देखने को मिलेगा. बिहार का नया कायाकल्प देखने को मिलेगा. यहां पर नए निवेशक आएँगे. विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हर वर्ग को कहना चाहता हूं कि आपका भरोसा मेरा प्रण है. आपकी आशा मेरा संकल्प है. नौजवान साथियों आपकी आकांक्षा मेरी प्रेरणा है. मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो समृद्ध होगा विकसित होगा.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "...Bihar is the land that has given India the pride of being the mother of democracy...Bihar has once again shown that lies lose, people's trust wins. Bihar has made it clear that people will not support those who are out on… pic.twitter.com/pFbXhSnQcd
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 19:51 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: कांग्रेस में जल्द हो सकता है बड़ा विभाजन- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय से कहा कि कांग्रेस में जल्द दूसरे बड़ा विभाजन हो सकता है. पार्टी में ही लोगों के अलग-अलग मत बन चुके हैं. कांग्रेस खुद तो डूब रही है अपने सहयोगी दलों को भी डूबोने का काम कर रही है.
- Nov 14, 2025 19:49 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: कांग्रेस के सहयोगी दल भी उसे समझ गए कि ये सिर्फ डुबोने का काम करती है- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के सहयोगी को चेताया और कहा कि कांग्रेस एक ऐसी परजीवी है जो अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगल कर अपनी वापसी करना चाहती है. ऐसे में उससे सावधान रहने की जरूरत. उन्होंने कहा बिहार में अभियान के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस के नामदार तालाब में खुद के डूबने और सहयोगियों को डूबोने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
- Nov 14, 2025 19:47 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: कांग्रेस की राजनीति का आधार सिर्फ नकारात्मकता वाला हो गया है
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार नेगिटिविटी वाला हो गया है. चोकीदार चोर, वोट चोर, देश की सम्मानित संस्थाओं के खिलाफ बोलना, देश के विरोधियों के एजेंडो को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं अब कांग्रेस नहीं बल्कि मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस MMC बन गई है.
- Nov 14, 2025 19:43 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: देश में प्रो पीपुल, प्रो गवर्नेंस, प्रो डेवलपमेंट की राजनीति का आगाज- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जीत बता रही है कि देश में अब प्रो पीपुल, प्रो गवर्नेंस, प्रो डेवलपमेंट की राजनीति का आगाज हो गया है.
#BiharElections | Delhi: PM Narendra Modi says, "...To date, Congress and RJD have not apologised to Chhathi Maiya. The people of Bihar will never forget this. Bihar's pride and honour, this is our priority."
— ANI (@ANI) November 14, 2025
"The people of Bihar have played a huge role in India's development.… pic.twitter.com/tnq0OMILeg - Nov 14, 2025 19:39 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने छठी मैया से माफी नहीं मांगी है. इस बार जब छठी मैया के पावन पर्व पर उनके गीत गूंजे तो हर कोई इसमें शामिल होता दिखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है.
- Nov 14, 2025 19:35 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: ये जीत बिहार की उन माताओं, बहनों और बेटियों की है जिन्होंने आरजेडी के शासन में जंगलराज का आतंक झेला
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत बिहार की उन माताओं, बहनों और बेटियों की है जिन्होंने आरजेडी के शासन में जंगलराज का आतंक झेला है. वो रेड कॉरिडोर, आतंक के वो दिन इतिहास बन गए हैं. बिहार अब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और ये यात्रा रुकने वाली नहीं है.
- Nov 14, 2025 19:33 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: भारत में तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की राजनीति होगी-पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत में कोई दल तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर पाएगा. बल्कि अब देश में संतुष्टिकरण की राजनीति होगी.
- Nov 14, 2025 19:32 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार ने फिर दिखाया है झूठ हारता है जनविश्वास जीतता है- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि झूठ हमेशा हारता है. जनविश्वास जीतता है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने दिखा दिया है जमानत पर बाहर लोगों का जनता साथ नहीं देगी.
- Nov 14, 2025 19:30 IST
बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की, अब देश का मतदाता वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण को गंभीरता से लेता है- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार का वोटर जागरूकत है. खास तौर पर युवा बहुत जागरूक है. मदाता वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण को गंभीरता से लेता है. हर वर्ग का दायित्व बनता है कि पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टी को सक्रिय करें. मतदाता शुद्धिकरण के काम में सक्रियता से जुड़ें.
#BiharElections | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, ".Some parties in Bihar had created the appeasement formula of MY. But today's victory has given a new positive MY formula, and that is Mahila and Youth. Today, Bihar is among those states of the country which have the… pic.twitter.com/kxUKI76cG1
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 19:28 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार की जनता ने उत्साह और उमंग के साथ वोट दिया-पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार में एक वक्त था जब कोई वोट करने नहीं निकलता था. डर के साए में वोटिंग होती थी. लेकिन अब बिहार की जनता उत्साह और उमंग के साथ वोट कर रही है. हर किसी ने अपनी पसंद से मत दिया है. वोटिंग भी ऐतिहासिक हुई है. लेकिन पहले बिहार में कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था जहां रिपोल नहीं होता था. जैसे- 2005 से पहले सैकड़ों जगहों पर रिपोलिंग हुई थी. 1995 में 1500 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर रिपोलिंग हुई थी. जैसे ही जंगलराज गया वैसे ही स्थितियां ठीक होती गईं. इस बार दो चरण के चुनाव में कहीं पर भी रिपोल करने की नौबत नहीं आई. इस बार शांतिपूर्ण मतदान हुआ और इसके लिए चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं.
- Nov 14, 2025 19:25 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: नीतीश कुमार ने शानदार नेतृत्व दिया- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस चुनाव में नीतीश कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उनका आभार व्यक्त करता हूं. इस दौरान उन्होंने एनडीए के सभी घटक दलों का भी धन्यवाद किया है.
- Nov 14, 2025 19:22 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार की जनता ने नया MY फॉर्मूला दिया, महिला और यूथ- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में विरोधियों ने एक MY समीकरण बनाया था. मुस्लिम औऱ यादव. लेकिन बिहार की जनता ने नया MY फॉर्मूला दिया, महिला और यूथ.
- Nov 14, 2025 19:21 IST
लोकनायक जयप्रकाश और कर्पूरी ठाकुर को नमन करता हूं- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं लोकनायक जय प्रकाश और कर्पूरी ठाकुर को नमन करता हूं. कर्पूरी ठाकुर के क्षेत्र से ही मैंने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी.
- Nov 14, 2025 19:20 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: मैंने बिहार के लोगों से प्रचंड जीत का आग्रह किया था. जनता इसे पूरा किया- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बिहार की जनता से आग्र किया था कि चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाएं और उन्होंने मेरा ये आग्रह पूरा किया. मैं एनडीए की ओर से बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें आदर पूर्वक नमन करता हूं.
- Nov 14, 2025 19:18 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: जब भी बिहार में कट्टा सरकार की बात की तो कांग्रेस को मिर्ची लगी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में अब जंगल राज दोबारा नहीं आएगा. बिहार में अब आरजेडी की सरकार वापस नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि जब भी बिहार में कट्टा सरकार की बात करी तो आरजेडी से ज्यादा मिर्ची कांग्रेस को लगी. लेकिन बता दूं कि अब बिहार में आरजेडी सरकार वापस नहीं आएगी.
- Nov 14, 2025 19:17 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया- पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव में गर्दा उड़ा दिया है. बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये प्रचंड जीत और अटूट विश्वास बता रहा है कि हमारी कोशिश जनता के दिल तक पहुंच रही है.
- Nov 14, 2025 19:10 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: महागठबंधन समाज को बांटने की राजनीति करता है- जेपी नड्डा
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: जेपी नड्डा ने कहा कि महागठबंधन बिहार में सिर्फ समाज को बांटने की राजनीति करना चाहता था. वह बिहार को बिहार की जनता के साथ नहीं बल्कि घुसपैठियों के साथ चलाना चाहते थे. महागठबंधन ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. लेकिन बिहार की जनता ने ऐसे लोगों को अपने मतों से सबक सिखाने का काम किया है.
- Nov 14, 2025 19:06 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live:
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की जनता ने 2024 के बाद से ही बीजेपी को हर चुनाव में समर्थन दिया है. चाहे वो हरियाणा हो या फिर महाराष्ट्र और अब बिहार. हर चुनाव में जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है.
- Nov 14, 2025 19:03 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है- जेपी नड्डा
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: जेपी नड्डा में बिहार में एनडीए की जीत को लेकर कहा कि ये जीत नहीं सुनामी है. इस जीत ने साफ कर दिया कि जनता न सिर्फ केंद्र बल्कि बिहार में भी पीएम मोदी पर ही भरोसा करती है.
- Nov 14, 2025 19:02 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: दिल्ली स्थिति बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का बिहार की जीत के बाद हार्दिक अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता का प्रचंड जनादेश के लिए धन्यवाद दिया.
- Nov 14, 2025 18:51 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे पीएम मोदी
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: एनडीए की जीत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह एक बार फिर दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. यहां पर तमाम पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया.
- Nov 14, 2025 18:18 IST
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह
Bihar Election Result 2025 | Pm Modi Live: बिहार चुनाव में मिली जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित बीजेप मुख्यालय पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बिहार की जनता को धन्यवाद भी देंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us