/newsnation/media/media_files/2025/06/13/zL45HVjCqPDY6TLK5rq5.jpg)
Lalu Prasad Yadav and Tej Pratap Yadav
Bihar Election: बिहार में चुनाव आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी दल चुनावी मोड में आ गए हैं. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में खींचतान जारी है. लालू परिवार में जारी उठापटक भी इन दिनोें चर्चा का विषय बन गया है.
इस बीच, राजद सुप्रीम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आधी रात में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक नया पोस्ट किया है. पोस्ट में एक बार फिर से उन्होंने जयचंदों का जिक्र किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में नई पार्टी बनाने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि ये खबर गलत है. तेज प्रताप ने लोगों ने अपील है कि वे ऐसी फर्जी खबरों पर विश्वास न करें.
हद हो गई अब तो,इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूँ....बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरो पर विश्वास नही करे।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 12, 2025
जय हिन्द..जय बिहार...जय राजद #TejPratapYadav#Papa… pic.twitter.com/wHki1X3twW
पोस्ट में क्या बोले तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव गुरुवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि अब तो हद हो गई है. अब इन जयचंदों ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिलकर ये अफवाह भी उड़ा दी हैं कि मैं कोई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं. मैं बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें. जय हिन्द..जय बिहार...जय राजद
चर्चाओं पर लगा विराम
बता दें, लालू प्रसाद यादव ने हाल में तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी ने बाहर कर दिया है. इसी बीच विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं, जिस वजह से संभावना जताई जा रही थी कि वे नई पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं. हालांकि, अब उनके पोस्ट ने चर्चाओं के बाजार को खत्म कर दिया है और बगवात के धुएं के गुबार पर पानी डालकर शांत कर दिया है. अब साफ हो चुका है कि तेज प्रताप नई पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us