वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने एक मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए जो कहा, वह अब पार्टी के लिए गले फांस बन गई है. उधर, तेजस्वी यादव और राजद ने भी इस विषय पर चुप्पी साधी है. खास बात यह है कि कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं किया गया, बल्कि खुद राहुल गांधी अकसर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं. जाहिर है कि आरजेडी नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए राहुल की इस तरह की भाषा ने परेशानी खड़ी कर दी है. तेजस्वी यादव पहले ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को जंगलराज बताए जाने को लेकर सफाई दे रहे हैं, अब अपनी सहयोगी पार्टी की आपत्तिजनक भाषा से रोष का सामना कर रहे हैं. वोट अधिकार यात्रा एक ओर जनता के बीच लोकप्रियता बनी तो दूसरी ओर राहुल गांधी के बयान ने इसे खटाई में डाल दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए कांग्रेस के मंच से जो बोला गया उस पर पार्टी ने किसी तरह की सफाई नहीं दी है. दूसरी ओर तेजस्वी यादव और राजद ने भी इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इस बयान ने आरजेडी नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए कठिनाई खड़ी कर दी है. तेजस्वी यादव पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को जंगलराज बताए जाने से लड़ रहे थे। अब अपनी सहयोगी पार्टी की आपत्तिजनक भाषा से उपजे रोष से लड़ना पड़ रहा है.