अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रीडेल का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि पाक दुनिया में आतंक का प्रमुख प्रयोजक है. पाकिस्तानी सेना आईएसआई और लश्कर एक ही हैं. 10 लाख का इनामी आतंकी पाकिस्तान में टीवी पर आता है. पूर्व सीआईए अधिकारी का यह बयान अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, वो भी तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉंच किया था, जिसमें भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था और पीओके व पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटरों को ध्वस्त कर दिया था.