महाराष्ट्र में हो गया बड़ा खेला, मुख्यमंत्री के लिए इस नेता का नाम पर लग सकती है मुहर

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद से ही हर किसी की नजरें मुख्यमंत्री पद टिकी हुई हैं. इसको लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

author-image
Sunder Singh
New Update
new cm

Maharashtra New CM : भले ही महाराष्ट्र में अभी कयासों का दौर चल रहा हो, लेकिन एक तरह से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा. हाईकमान पर्यवेक्षकों ने अपनी राय बता दी है. अब सिर्फ खींचतान मंत्रियों के पोर्टफोलियों को लेकर चल रही है. हालांकि हाईकमान ने ये भी साफ कर दिया है कि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. अभी पोर्टफोलियो को लेकर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अजीत पवार को मिलने की उम्मेदें ज्यादा दिखाई दे रही हैं. आलाकमान ने साफ कर दिया है कि फिलहाल ऐसे ही शपथ ग्रहण कराई जाएगी. उसके बाद पोर्टफोलियो का बंटवारा हो जाएगा.

Advertisment

कार्यकाल हो गया खत्म 

आपको बता दें कि 14वीं विधानसभा का कार्यकाल बीते 26 नवंबर को भी समाप्त हो गया था. लेकिन अभी भी  शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद के लिए रस्सा कसी लंबी चल ही थी. हालांकि शिंदे ने सीएम पद लेने प्रेस कॅान्फ्रेंस कर इनकार कर दिया था. लेकिन शायद अब जो खींचतान है वह मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चल रही है. बीजेपी के पर्यवेक्षक साफ कर चुके हैं कि देवेन्द्र फड़णवीस को ही महाराष्ट्र का अगला सीएम चुना जाना तय हो चुका है. 

शिंदे ने मांगे ये अहम पद

सतारा से लौटने के बाद एक बार फिर एकनाथ शिंदे ने आलाकमान से गृह विभाग की डिमांड की ऐसी सूचना मिल रही है.  हालांकि शिंदे ने प्रेस कॅान्फ्रेंस कर पहले ही सभी कयासों पर विराम लगा दिया था. उन्होने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद चाहिए ही नहीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो काम देंगे वे खुशी-खुशी उसे मान लेंगे. अमित शाह से हुई मुलाकात में बताया जा रहा है कि शिंदे ने शिव सेना के लिए गृह मंत्रालय, शहरी विकास समेत कई अहम विभाग मांग की है. बताया जा रहा है कि इक्का-दुक्का को छोड़कर बीजेपी हाईकमान ने उनकी मांगें मान भी ली हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम तक ही महाराष्ट्र  के अगले मुख्यमंत्री का आधिकारिक रूप से भी ऐलान हो जाएगा. 

Maharashtra new CM
      
Advertisment