मध्यप्रदेश में स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के लाल परेड मैदान में आयोजित समझ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी और प्रदेश के विकास के साथ आमजन की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया ।
राज्य में स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है, जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं ध्वजारोहण हो रहा है और रंगारंग कार्यक्रमों की धूम भी है ।
मुख्य समारोह राजधानी के लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया, यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुली गाड़ी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी भी ली ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान, युवा, छात्र और महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विवरण दिया । चौहान ने साफ किया कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं और यह निरंतर जारी रहेंगी, साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए उठाए जा रहे हैं सरकार के कदमों का भी जिक्र किया।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS