/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo
बंगलुरू से रेप का एक मामला सामने आया है. यहां एक 21 साल के छात्र ने अपनी क्लासमेट के साथ रेप किया. इस मामले से प्रदेश में हंगामा मचा दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कॉलेज के जेंट्स टॉयलेट में पीड़िता के साथ रेप किया. घटना वैसे तो 10 अक्टूबर की है लेकिन पीड़िता ने पांच दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, आरोपी और पीड़िता दोनों बंगलुरू के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं. आरोपी छात्र छठे सेमेस्टर का छात्र है तो पीड़िता सातवें सेमेस्टर की छात्रा है. दोनों क्लासमेट भी रह चुके हैं. दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. घटना वाले दिन पीड़िता किसी काम से आरोपी से मिली थी. लंच ब्रेक के दौरान, आरोपी ने पीड़िता को कई बार फोन किया और उसे सातवीं मंजिल पर बुलाया. आरोपी ने जबरदस्ती पीड़िता को किस करने की कोशिश की. छात्रा किसी प्रकार लिफ्ट से भाग पाई. आरोपी ने लड़की का पीछा किया और छठे मंजिल पर वह लड़की को घसीटकर मेल टॉयलट में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया.
FIR में दर्ज हुई रिपोर्ट
एफआईआर के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे से 1.50 के बीच में पीड़िता का रेप किया गया. आरोपी ने छात्रा का फोन भी जब्त कर लिया. बाद में उसने पीड़िता को कॉल किया और कथित रूप से उससे पूछा कि क्या तुम्हें एबॉर्शन वाली गोलियां चाहिए. इसके बाद पीड़िता ने अपनी सहेलियों को पूरी घटना बताई लेकिन डर और टेंशन के वजह से वह तुरंत शिकायत नहीं कर पाई. हालांकि, बाद में उसने अपनी दोस्त और मां-बाप को पूरी घटना बताई. मां-बाप के साथ पीड़िता ने हनुमंतनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने अगले दिन क्राइम सीन रीक्रिएट किया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज न मिल पाने की वजह से पेरशानी हो रही है. पुलिस डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों की जांच कर रही है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
विपक्ष ने सरकार पर कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. भाजपा का कहना है कि जब तक हमारी बहनें और बेटियां असुरक्षित हैं, भाजपा तब तक शांत नहीं बैठेगी. सरकार को जवाब देना ही होगा.