Bengluru Stampede: भगदड़ के बाद घायलों की मदद करते लोग, बिना स्ट्रेचर ऐसे अस्पताल पहुंचाया

बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद ऐसे फरिश्तों ने की घायलों की मदद. कोई कंधे तो कोई गोद में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भाग रहा था.

बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद ऐसे फरिश्तों ने की घायलों की मदद. कोई कंधे तो कोई गोद में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भाग रहा था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
injured

bengaluru Stampede (social media)

RCB Victory Parade Stampede: 18 साल के बाद जब आईपीएल 2025 का आरसीबी ने खिताब जीता तो फैंस अति उत्साहित हो गए. समर्थकों में जोश भर गया. इस कारण जश्न मनाने के लिए लोग बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए जहां पर टीम पहुंची थी. इस मैदान के बाहर और अंदर काफी भीड़ थी. पूरा स्टेडियम फुल हो चुका था. बाहर के लोग अंदर आने का प्रयास कर रहे थे.   कोई गेट फांदने का प्रयास कर रहा था तो कोई गेट के बीच से निकलने का प्रयास​ कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने लोगों को रोकने का प्रयास किया मगर भीड़ बेकाबू हो रही थी. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद भगदड़ मच गई और यहां पर आए लोग एक दूसरे पर चढ़कर भागने लगे. इस दौरान अफरा-तफरी हो गई. सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग घायल हो गए. 

घायलों से मिलने सीएम भी पहुंचे 

Advertisment

इस दौरान हादसे में कई लोग घायल हो गए. उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर इलाज जारी है. इस दौरान घायलों का हालचाल लेने के लिए सीएम सिद्धारमैया भी पहुंचे. 

घायलों की मदद के लिए आए फरिश्ते 

सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग घायलों की मदद करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में पुलिसकर्मी घायल शख्स को अपनी गोद में लेकर दौड़ता हुआ देखा गया. घटनास्थल से एंबुलेंस काफी दूर थी, इस वजह से वह घायल को लेकर अकेले भागने लगा. वहीं एक वीडियो में बचाव दल के लोग घायलों को लेकर भागते नजर आए. इस घटना में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मदद पहुंचने में काफी देरी हुई.

एबुलेंस घटना स्थल से काफी दूर थी. ऐसे में लोगों को स्ट्रेचर पर लेकर  बचाव दल भाग रहा था. एक वीडियों में युवक घायल को अपने कंधे पर रखकर भाग रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं की थी. यहां पर फैंस दूर-दूर से पहुंच रहे थे. स्टेडियम के अंदर देखने के​ लिए कई लोग पेड़ों पर चढ़ गए थे. जब भीड़ मैदान के गेट पर बेकाबू हुई तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान भगदड़ मच गई.    

newsnation Stampede Newsnationlatestnews Bengaluru Stampede
Advertisment